हेमंत शर्मा, इंदौर। जमीन कब्जे को लेकर उठे विवाद ने अब राजनीतिक साजिश का रूप ले लिया है। भाजपा नेता धीरेज ठाकुर ने आरोप लगाया है कि चर्चित बिल्डर अरविंद डोसी ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की साजिश रची थी। ठाकुर ने साफ तौर पर कहा है कि वे इस साजिश के खिलाफ अब कानूनी मोर्चा खोलेंगे और मानहानि का नोटिस भेजेंगे। मामला ग्राम पालिया की बहुमूल्य कृषि भूमि से जुड़ा है। किसानों का कहना है कि बिल्डर ने पहले फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन हथियाने की कोशिश की और जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें धमकाया गया।

जमीन घोटाले का किया था विरोध

धीरेज ठाकुर ने जब किसानों के पक्ष में आवाज उठाई, तो उनके खिलाफ ही केस दर्ज कराने की कोशिश की गई। धीरेज ठाकुर का कहना है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश उस समय शुरू हुई, जब उन्होंने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से मुलाकात कर जमीन घोटाले का विरोध किया था। इसके तुरंत बाद उन्हें एक सुनियोजित चाल के तहत विवाद में फंसाया गया। लेकिन ठाकुर ने पुलिस को उस दिन की CCTV फुटेज, स्थान की जानकारी और गवाहों के बयान सौंप दिए हैं, जिससे ये साबित हुआ कि वह घटना के दिन मौके पर मौजूद ही नहीं थे।

भोपाल ड्रग्स मामलाः राजस्थान में यासीन मछली जहां से लाता था ड्रग वहां तक पहुंची पुलिस, एक और FIR दर्ज

न्याय की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे

उन्होंने कहा कि जो सच्चाई के साथ खड़ा होता है, उसी को आजकल टारगेट किया जाता है। पर वे डरने वाले नहीं हैं। अब बिल्डर अरविंद डोसी को हर झूठ की कीमत चुकानी पड़ेगी। धीरेज ठाकुर ने ऐलान किया है कि वे मानहानि का नोटिस भेजेंगे और न्याय की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे। उधर, पालिया गांव के किसान भी बिल्डर के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन अब भी चुप रहा तो वे आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र: 12 दिनों में होंगी 10 बैठकें, विधायकों के आए 3377 प्रश्न, 191 ध्यानाकर्षण

आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

इस मामले में अरविंद डोसी ने थाना तुकूगंज पर धीरज ठाकुर के खिलाफ धमकाने का आवेदन दिया था जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज में धीरज ठाकुर नजर नहीं आया। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि डोसी की तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। भाजपा नेता धीरज ठाकुर के भी बयान ले लिए गए हैं। अब बयानों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गरीबों के निवाले पर डाकाः 4 हजार टन राशन घोटाले के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष ने खोला मोर्चा, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H