सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, ग्राम मेवासा में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय आयुष मालवीय, निवासी कांडरवासा के रूप में की गई है। युवक के परिवार वालों ने हत्या को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और न्याय की मांग की है। हालांकि पुलिस ने इसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

READ MORE: भोपाल ड्रग्स मामलाः राजस्थान में यासीन मछली जहां से लाता था ड्रग वहां तक पहुंची पुलिस, एक और FIR दर्ज

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने हत्या से पहले आयुष को एक खंभे से बांधा और उसका सिर मुंडवा दिया। इसके बाद उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया। शव मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात कर दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी रंजिश के चलते की गई। आरोपियों ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि उन्होंने युवक को भैंस चोर करते हुए कहा कि उन्होंने युवक को भैंस चोर समझकर पकड़ा था। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने हत्या करना कबूल किया।

READ MORE: MP में भीषण सड़क हादसा: कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, पीछे आ रहे कई वाहन भी टकराए 

बताया जा रहा है कि आरोपी राजपूत समाज से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर रही है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही पुलिस ने लड़की के पिता भाई सहित 4 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H