Who is Hasan Nawaz: हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट खेले. हसन नवाज का ये सपना सच होते दिख रहा है. पहले उन्होंने टी20 डेब्यू किया और अब वनडे में भी मौका मिल गया है. बस टेस्ट से कॉल आना बाकी है. आइए जानते हैं आखिर कौन है ये पाकिस्तान का ये नया स्टार.
Who is Hasan Nawaz: पाकिस्तान क्रिकेट की वनडे टीम में नया खिलाड़ी आया है. वो वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में डेब्यू कर सकता है. मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने वाला 22 साल का नया स्टार बाबर आजम के साथ चौके-छक्कों की बारिश कर सकता है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने अपनी डेब्यू टी20 सीरीज के तीसरे ही मैच में तूफानी शतक ठोक सभी का दिल जीता था. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बैठके सलेक्टर्स ने उसे एकदिवसीय फॉर्मेट में भी मौका दिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हसन नवाज हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं.
डेब्यू में ठोका शतक शतक
ये वही हसन नवाज हैं, जिन्होंने इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड दौरे पर अपना पहला टी20 मैच खेला था. डेब्यू सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में उन्होंने खाता तक नहीं खोला था, लेकिन फिर तीसरे मैच में 45 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्कों के दम पर तूफानी शतक ठोक सभी को चौंका दिया था. उस सीरीज में कीवी टीम 4-1 से जीती थी. पाकिस्तान को जिस मैच में इकलौती जीत नसीब हुई थी उसी में नवाज का ये शतक आाय था.
11 टी20 मैच खेल चुके हैं नवाज
टी20 डेब्यू के बाद से ही हसन नवाज पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा हैं. 22 साल के खिलाड़ी अब तक 11 टी20 मैचों में 29.89 की औसत से 260 रन बना चुका है. जिसमें एक शतक और एक फिफ्टी शामिल है. टी20 में डेब्य के बाद अब वो वनडे में जलवा दिखाना चाहेंगे.
हसन नवाज का घेरलू क्रिकेट करियर कैसा है?
इस्लामाबाद से आने वाला ये खिलाड़ी अभी 22 साल का है. उसने ज्यादा घरेलू क्रिकेट नहीं खेला. फर्स्ट क्लास के 11 मैचों में 29.35 की औसत से 587 र बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए के 5 मैचों में 120 रन किए हैं. ओवरऑल टी20 के 44 मैचों में 1151 रन बना चुका है.
पाकिस्तान की वनडे टीम इस प्रकार है
मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H