Marvel Cinematic Universe (MCU) के नए दौर में नए हीरो, नए विलन, नए चैलेंजेस, के साथ एक बार फिर वापस आ गई है ‘द फैंटास्टिक फोरः फर्स्ट स्टेप्स’, मार्वल यूनिवर्स के नए फेज में एकबार फिर वापस आ रहे हैं वो चार प्यारे दोस्त रीड, सु, जॉनी और बेन, जिनकी कैमिस्ट्री मजेदार होने के साथ-साथ दिल को छूने वाली भी है. अव उनकी एंट्री ऑफिशियली मार्वेल के फेज 6 से हो चुकी है जिसके बाद इस सिनेमैटिक यूनिवर्स को लेकर ऑडियंस का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका है.

कहानी क्या है?
फर्स्ट स्टेप्स 2025 की सबसे बड़ी हॉलिडे मूवी है, जिसमें चार सुपरहीरो रीड रिचर्ड्स (पेड्रो पास्कल), सू स्टॉर्म (वैनेसा किर्वी), जॉनी स्टॉर्म (जोसेफ क्विन), और वेन ग्रिम (एवन मॉस-वाचराक) वापसी करते हैं. चार साल पहले, एक स्पेस एक्सप्लोरेशन के दौरान इनके साथ हुई दुर्घटना ने इन्हें सुपरपॉवर दे दिए, अब ये पृथ्वी 828 के रक्षक हैं और हमेशा की तरह कॉमेडी सरकाज्म के साथ धरती को बचाते हैं. लेकिन जैसे ही सब कुछ शांत लगने लगता है, सू को पता चलता है कि वह मां बनने वाली है.
क्या है खास ?
फिल्म में आपको एक्शन और कॉमेडी एक्शन सीन पसंद आएगा, साथ में हल्का-फुल्का सरकाज्म और मजाकिया डायलॉग्स भी. साथ ही यह फिल्म सिर्फ सुपरहीरो एक्शन नहीं, बल्कि एक फैमिली ड्रामा भी है. इसमें परिवार के रिश्तों और इमोशन्स को अच्छे से दिखाया गया है. वहीं एक्टिंग की बात करें, तो एक्टिंग सबमें हिट है, खासकर वैनेसा किर्दी और जोसेफ क्चिन का कॉमेडी टाइमिग.
एक्टिंग कैसी है?
वैनेसा किर्वी स्क्रीन पर क्वीन की तरह अपनी प्रेजेंस दिखाती हैं. पेड्रो पास्कल भी बेहद वैलेंस्ड और सीनियर लीड की तरह, एकदम फैन्स की एक्सपेक्टेशन पर खरा उत्तरते हैं. जोसेफ क्विन कॉमेडी का एहसास दिलाती हैं. एवन मॉस बचराच का दृढ़ और प्रभावशाली रोल है.
अब बात करते हैं पोस्ट क्रेडिट सीन की. फिल्म खत्म होने के बाद जो सीन आता है, वह MCU की बेस्ट एवर पोस्ट-क्रेडिट सीन में से एक है. फाइनल ट्विस्ट जबरदस्त है, जो आगे आने वाले सीक्वल्स का इंतजार बढ़ा देगा.
क्या हैं खामियां?
स्टोरी में डेप्थ कमः फिल्म बहुत जल्दी-जल्दी आगे बढ़ती है, जिससे आपको इमोशन्स और कैरेक्टर्स के स्ट्रगल अच्छे से महसूस करने में दिक्कत हो सकती है.
गैलेक्टस का डर नहीं: गैलेक्टस जिसे ‘मार्वल’ की सबसे मिस्टीरियस और खतरनाक विलेन माना जाता है. फिल्म में सिर्फ एक कासेप्ट बन कर रह गया है. उसका भीषण रूप और दबदबा दिख नहीं पाया.
एक्शन के महानायकः अगर आप ऐवेजर्स या कैप्टन अमेरिका जैसे बड़े एक्शन फाइनल के लिए गए हैं, तो थोड़ा निराशा हो सकते हैं.
MCU की अब ट्रेडमार्क लडाई फाइनल बैटल में वो टेशन, वो लाइफ-डेथ स्ट्रगल नहीं, जैसा कभी रूसो ब्रदर्स ने दिखाया था.
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आप फैंटास्टिक फोर के पुराने फैन हैं, तो यह फिल्म ठीक-ठाक मनोरंजन कर जाएगी. फैमिली के रिश्ते, कॉमेडी और कुछ जबरदस्त एक्शन सीन आपको पसंद आएंगे. लेकिन अगर आपको ‘मार्वल’ का अंधेरा और बड़े विलन के भय की चाहिए, तो इसमें वो जादू कम है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें