मुरादाबाद. नशे के सौदागरों के खिलाफ जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 4 आरोपियों के पास से 98 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत 45 लाख रुपए आंकी जा रही है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘बेशर्म’ सरकार, ‘निकम्मा’ सिस्टम! 6 साल की मासूम से रेप, ढ़कोसला है ‘बेटी बचाओ’ का नारा, तो ऐसे आएगा ‘रामराज्य’?

बता दें कि जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम मुरादाबाद रेल्वे स्टेशन में चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को 3 युवकों और एक युवती पर शक हुआ तो उनके बैग की तलाशी ली. बैग खुलते ही चारों का भांडा फूट गया. पुलिस ने चारों आरोपियों के बैग से 45 लाख का गांजा जब्त किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे दूसरे राज्य से गांजा लाकर मुरादाबाद में अधिक दाम में बेचा करते थे.

इसे भी पढ़ें- भाजपाई कान खोल के सुन लें और आंख खोल के देख लें कि हम… ‘PDA पाठशाला’ शुरू करने पर अखिलेश ने सरकार को घेरा

मामले में पुलिस ने अजय कुमार (23), सोनू कुमार (22) और कपिल चंद (22) और आधूरी राय (20) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ताकि, नशे के नेटवर्क का पता लगाया जा सके.