ENG vs IND: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी जहां 358 रन पर सिमट गई थी, वहीं तीसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं और अब भारत पर 186 रन की बढ़त हासिल कर चुका है। इसी के साथ शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। कौनसा है वो रिकॉर्ड ? आइए विस्तार से जानते है।

भारतीय गेंदबाजों की बुरी हालत

तीसरे दिन का खेल पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों की एक भी रणनीति काम नहीं आई। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने आक्रामक शुरुआत की। भले ही वे शतक से चूक गए, लेकिन टीम को तेजी से रन दिलाए। इसके बाद रूट और स्टोक्स ने मोर्चा संभाल लिया और भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप को पूरी तरह बेअसर कर दिया।

10 साल में पहली बार भारत के खिलाफ ऐसा हुआ

गौरतलब है कि इस टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया। पिछले 10 वर्षों में यह पहली बार है जब किसी विदेशी टीम ने भारत के खिलाफ एक पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले जनवरी 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में 572/7 रन बनाकर पारी घोषित की थी। उस मैच में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने शतक जमाए थे।

अब इंग्लैंड की कोशिश होगी कि बचे हुए तीन विकेटों से और रन जोड़कर भारत को एक मुश्किल लक्ष्य दे। वहीं भारतीय टीम की निगाहें चौथे दिन के खेल में जल्दी-जल्दी विकेट निकालने पर होंगी, ताकि मैच में वापसी की कोई उम्मीद बनी रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H