Lalluram Desk. हिन्दी कविता के वैश्विक प्रतिमान डॉ कुमार की लोकप्रियता दिनों दिन आकाश छूती जा रही है. कोई दीवाना कहता है कविता से जन-जन तक पहुँचने वाले डॉ. कुमार विश्वास इन दिनों रामकथा के माध्यम से लोगों की आस्तिकता के मार्गदर्शक बने हुए हैं. इसी क्रम में डॉ. विश्वास के प्रशंसकों का एक समूह उनकी फोटो से सजी हुई कावड़ लेकर कावड़-यात्रा पर निकला है.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी ने बनाया कीर्तिमान, सीएम साय ने कहा- विश्व में बढ़ाया भारत का मान-सम्मान

विदित हो कि बीते सात-आठ वर्षों में डॉक्टर कुमार विश्वास की संगीतमय रामकथा “अपने-अपने राम” ने लोकप्रियता का नया शिखर प्राप्त किया है तथा अब उनकी कविताओं के प्रशंसक भी उन्हें एक सिद्ध आध्यात्मिक गुरू के रूप में देखने लगे हैं. यह रामकथा के विविध प्रसंगों पर उनकी गहरी समझ व उसकी सरस अभिव्यक्ति का ही परिणाम है कि सावन के पवित्र महीने में धार्मिक यात्रा हेतु निकले लोग इस यात्रा में भी उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने हेतु प्रयत्नशील हैं.

डॉ. कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इन शिवभक्तों के प्रति आभार जताते हुए उनसे उनकी प्रार्थनाओं में विश्व मंगल की सदिच्छा को शामिल करने का अनुरोध किया है.