Asia Cup 2025 Schedule: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है! एशिया कप 2025 को लेकर लंबे समय से चल रही अनिश्चितता अब लगभग खत्म हो गई है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे। अब इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है।

दो चरणों में आएगा शेड्यूल

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, एशिया कप का कार्यक्रम एक साथ जारी नहीं किया जाएगा। पहले चरण में कुछ मैचों का ऐलान किया जाएगा, जबकि पूरा शेड्यूल 28 जुलाई तक सामने आ सकता है। बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट 10 से 28 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा, हालांकि तारीखों में थोड़ा बदलाव संभव है।

बता दें कि हाल ही में ढाका में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के प्रतिनिधियों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मीटिंग में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी वर्चुअली भाग लिया। इस मीटिंग में कुछ विवाद जरूर हुए, लेकिन अब यह साफ है कि सभी पक्ष एशिया कप को सफलतापूर्वक कराने को लेकर एकमत हैं।

एशिया कप के एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान?

गौरतलब है कि बीते मई महीने में पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया, जिसके बाद एशिया कप के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। पहले खबर थी कि टीम इंडिया इसमें नहीं खेलने का फैसला कर सकती है। लेकिन अब इसको लेकर बाधाएं दूर हो गई हैं। वैसे भी दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप जैसे बड़े इवेंट में ही खेलती हैं।

3 बार हो सकती है IND vs PAK की टक्कर

रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान टीम एक ही ग्रुप में शामिल होंगी, अगर ऐसा हुआ तो दोनों 3 बार आमने-सामने हो। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रुप स्टेज का दोनों टीम एक मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद इनका सामना सुपर सिक्स में भी हो सकता है। अगर भारत और पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की तो भी ये आपस में फाइनल में खेलेंगी।

एशिया कप 2025 में खेलेंगी ये 8 टीमें

  • भारत
  • अफगानिस्तान
  • बांग्लादेश 
  • पाकिस्तान
  • श्रीलंका
  • यूएई
  • ओमान
  • हांगकांग

एशिया कप 2025 का फॉर्मेट

अगले साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, लिहाजा इस बार इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप में 8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी और बाकी 2 टीमें बाहर हो जाएंगी। सुपर 4 की टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मैच होगा।

क्या कहता है BCCI?

24 जुलाई की ढाका मीटिंग के बाद से शेड्यूल फाइनल करने की जिम्मेदारी BCCI के हाथ में सौंप दी गई है। वहीं BCCI फिलहाल शेड्यूल के अंतिम मसौदे पर काम कर रहा है। कुछ व्यावसायिक साझेदारियों से जुड़ी औपचारिकताएं बाकी हैं, जिनके पूरे होते ही कार्यक्रम पर अंतिम मुहर लग जाएगी।

इस साल होगा एशिया कप का 17वां संस्करण

2025 का पुरुष एशिया कप टूर्नामेंट का 17वां संस्करण होगा। एशियन क्रिकेट कॉउंसिल (एसीसी) द्वारा आयोजित, एशिया कप की स्थापना साल 1983 में हुई थी और एक साल बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में पहली बार इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले 12 संस्करण 50 ओवरों के एकदिवसीय फॉर्मेट में खेले गए थे, लेकिन 2016 से यह टूर्नामेंट एकदिवसीय और T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच बारी-बारी से खेला जाता रहा है।

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी महाद्वीपीय टीमों के अलावा, हांगकांग, चीन, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल जैसे एसोसिएट नेशंस भी पहले एशिया कप में हिस्सा ले चुके हैं।

श्रीलंका ने सबसे ज्यादा बार खेला है एशिया कप

श्रीलंका के नाम सबसे अधिक एशिया कप में खेलने का रिकॉर्ड है, जिसने अब तक सभी 16 संस्करणों में हिस्सा लिया है। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने 15-15 बार एशिया कप में शिरकत की है, जबकि अफगानिस्तान ने चार बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

एशिया कप की विजेता टीमें

सालविजेताउप-विजेताफॉर्मेटमेजबान देश
1984भारतश्रीलंकावनडेयूएई
1986श्रीलंकापाकिस्तानवनडेश्रीलंका
1988भारतश्रीलंकावनडेबांग्लादेश
1990–91भारतश्रीलंकावनडेभारत
1995भारतश्रीलंकावनडेयूएई
1997श्रीलंकाभारतवनडेश्रीलंका
2000पाकिस्तानश्रीलंकावनडेबांग्लादेश
2004श्रीलंकाभारतवनडेश्रीलंका
2008श्रीलंकाभारतवनडेपाकिस्तान
2010भारतश्रीलंकावनडेश्रीलंका
2012पाकिस्तानबांग्लादेशवनडेबांग्लादेश
2014श्रीलंकापाकिस्तानवनडेबांग्लादेश
2016भारतबांग्लादेशT20Iबांग्लादेश
2018भारतबांग्लादेशवनडेयूएई
2022श्रीलंकापाकिस्तानT20Iश्रीलंका
2023भारतश्रीलंकावनडेपाकिस्तान/श्रीलंका

एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत

कप्तान सुनील गावस्कर के नेतृत्व में भारत ने 1984 में पहला एशिया कप जीता था – यह तीन टीमों का टूर्नामेंट था जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका अन्य टीमें थीं। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम भी है, जिसने 16 संस्करणों में से आठ बार खिताब जीता है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले पांच संस्करणों में से चार जीते और 1988 से 1995 के बीच लगातार तीन एशिया कप खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम भी है।

श्रीलंका प्रतियोगिता में दूसरी सबसे सफल टीम है, जिसने छह बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है, जबकि पाकिस्तान दो खिताबों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। बांग्लादेश 2012, 2016 और 2018 में तीन बार उपविजेता रहा है। इस बीच, श्रीलंका सात बार एशिया कप में उपविजेता रहा है – जो किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है।

एशिया कप की सबसे सफल टीमें

टीमखिताब (कुल)जीत के साल
भारत81984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023
श्रीलंका61986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022
पाकिस्तान22000, 2012

एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन भारत

पाकिस्तान की दोनों एशिया कप जीत वनडे फॉर्मेट में आई हैं, जबकि भारत और श्रीलंका ने एशिया कप में T20 फॉर्मेट में भी एक-एक बार खिताब हासिल किया है। भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के अलावा कोई अन्य टीम एशिया कप जीतने में कामयाब नहीं रही है। वर्तमान में भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H