झारखंड की सोरेन सरकार की कैबिनेट ने भाजपा सरकार के द्वारा शुरू की गयी अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदल दिया है. अब अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लिनिक करने का फैसला किया गया है. अब इस मुद्दे पर राजनीति गर्म हो गई है. इस पूरे विवाद में अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहनेवाले झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने झारखंड सरकार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. देवघर में मीडिया से बात करते हुए दुबे ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री फिर से जेल जाने की तैयारी रहे.
तत्काल बुकिंग विंडो खुलते ही अब गायब नहीं होंगे टिकट : भारतीय रेलवे ने किये 2.5 करोड़ IRCTC ID डीएक्टिवेट, इन नियमों में भी किये गए जरूरी बदलाव
वहीं उन्होंने राहुल गांधी को “महामूर्ख विपक्ष का नेता” कहकर निशाना साधा है. यह बयान झारखंड सरकार द्वारा ‘अटल क्लीनिक’ का नाम बदलकर ‘मदर टेरेसा क्लीनिक’ करने के निर्णय के बाद सामने आया है, जिसे निशिकांत दुबे ने “घटिया राजनीति” करार दिया है.
अहमदाबाद : चाबी का छल्ला घुमाते हुए आई, फिर स्कूल की चौथी मंजिल से कूद गई 10वीं की छात्रा, फिर मच गई चीख पुकार; VIDEO
मदर टेरेसा से कोई समस्या नहीं है- निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने कहा कि उन्हें मदर टेरेसा से कोई समस्या नहीं है, लेकिन यह गलत है कि एक भारतीय नेता के योगदान को मिटा दिया जाए. उन्होंने एएनआई को दिए बयान में कहा, “मदर टेरेसा विदेशी थीं, लेकिन उनकी आत्मा को भी यह पसंद नहीं आएगा कि अटल बिहारी वाजपेयी का नाम मिटाकर उनका नाम लाया जाए.” उन्होंने झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यदि सरकार को मदर टेरेसा के नाम पर कोई कार्य करना है, तो उसे अलग से करें, न कि किसी के नाम को हटा कर.
पीएम मोदी का मालदीव दौरा : 21 तोपों की सलामी के साथ हुआ प्रधानमंत्री का स्वागत, रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर लगा विशालकाय पोस्टर, भारत के साथ मालदीव के सुधरते रिश्ते देख तिलमिला जाएगा चीन
राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को ‘महामूर्ख’ करार देते हुए कहा कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं है और वे विपक्ष के नाम पर सिर्फ हास्य पैदा कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि झारखंड सरकार की कई गतिविधियां संदिग्ध हैं और मुख्यमंत्री खुद कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ जेल जाने की दिशा में बढ़ रहे हैं. बयान में इशारा था कि मौजूदा प्रशासन के कार्यों की कानूनी जांच भी हो सकती है.
पहिए के नीचे फंसी लड़की की कराहते हुए निकल गई जान… लॉरी-बाइक की टक्कर में पिता-बेटी की दर्दनाक मौत, मरने से पहले बेटी ने परिवार को दी जानकारी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक