Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार में अपनी ही एनडीए सरकार पर सवाल उठाए हैं. चिराग पासवान ने बिहार पुलिस और प्रशासन को निकम्मा बताया है. उन्होंने कहा कि दुख होता है कि ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेलगाम है. उनके इस बयान पर जेडीयू नेता नीरज कुमार का बयान आया है.
जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि ”अति सर्वत्र वर्जयेत्.” उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भरोसा माननीय नीतीश कुमार पर है. जनता का भी उन पर विश्वास है.
नीरज कुमार ने कहा कि यदि किसी का मन विचलित हो रहा हो, शरीर कहीं और हो और आत्मा कहीं. तो ऐसी पीड़ा का तो कोई खात्मा ही नहीं कर सकता है. बिहार में कानून के राज के सवाल पर बिहार की जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में निश्चिंत है.
बता दें कि चिराग पासवान गया में हुए महिला अभ्यर्थी के साथ दुष्कर्म पर गुस्सा फूटा और उन्होंने पुलिस प्रशाशन को निकम्मा बता दिया. जिस तरह से बिहार में एक के बाद एक हत्याएं, अपहरण, लूटपाट, डकैती, बलात्कार की घटनाएं हुईं हैं और अब ऐसा लग रहा है कि जैसे प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ है.
इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- ‘दुख होता है, ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारे राज्य में बेहद भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी. मेरा भी मानना है कि सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन फिर भी इसे नियंत्रित करने की जिम्मेदारी प्रशासन की है.
चिराग ने कहा कि या तो प्रशासन की इसमें मिलीभगत है या फिर प्रशासन पूरी तरह से निकम्मा हो गया है. और अब बिहार और बिहारियों को सुरक्षित रखना उनके बास से बाहर है. मैं बिहार सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस मामले पर समय रहते कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें: बिहार बीजेपी का तेजस्वी का तंज: पोस्ट कर दिया ऐसा वीडियो, सियासी हंड़कंप मचना तय
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें