मोहम्मद करीमुल्लाह, मधुबनी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार (26 जुलाई) को मधुबनी पहुंचे, जहां जिले के लौकही प्रखंड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जिले को विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण सौगातें दी। इस अवसर पर उन्होंने कुल ₹649 करोड़ से अधिक की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।

सिंचाई क्षमता में होगा व्यापक सुधार

सबसे अहम घोषणा के तहत ₹426 करोड़ की लागत से पुरानी कमला एवं जीवछ कमला नदियों के पुनर्जीवीकरण कार्य की शुरुआत की जाएगी। इस परियोजना के अंतर्गत दोनों नदियों पर चार वीयर (छोटे बांध) और अन्य संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा, जिससे जल संरक्षण एवं सिंचाई क्षमता में व्यापक सुधार की उम्मीद है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ₹31 करोड़ 13 लाख की लागत से मां सीता एवं प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल, फुलहर स्थान को एक भव्य पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की परियोजना का शिलान्यास किया। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

रेल ओवर ब्रिज की रखी आधारशिला

मुख्यमंत्री ने जयनगर के शहीद चौक के पास ₹178 करोड़ की लागत से बनने वाले रेल ओवर ब्रिज की आधारशिला भी रखी, जिससे क्षेत्र में यातायात की सुविधा बेहतर होगी और लोगों को रेल फाटकों पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।

मधुबनी शहरवासियों को भी बड़ी सौगात मिली है। ₹14 करोड़ 53 लाख की लागत से एक आधुनिक अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा, जो यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा और क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और मधुबनी को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के मुरीद हुए जीतन राम मांझी, कहा- ऐसे आदमी को मिलनी चाहिए माफी, जानें पूरा मामला?