मनोज यादव, कोरबा. व्यवसायी के घर दिनदहाड़े चाकू की नोक पर लूट का प्रयास होने से शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में आरोपी को गिरफ्तार किया. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरपी नगर फेज टू का है.
जानकारी के मुताबिक, व्यवसायी नीरज भोजसिया के घर वाले मोबाइल पर रिश्तेदार से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक आरोपी चाकू लेकर लूट की नीयत से घर के अंदर घुसा. फोन पर रिश्तेदार को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खरसिया के केनाभाठा निवासी आरोपी राजेश बंजारे को चाकू सहित धरदबोचा. सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.



सुभाष चौक पर आंदोलन पर ड्यूटी कर रहे चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार और कोरबा पुलिस मौके पर पहुंची और फिल्मी स्टाइल में घर के अंदर घुसकर आरोपी को पीछे से पकड़ा. इस दौरान बीच बचाव में व्यापारी के बहू की उंगली में चोट आई है. कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि जानकारी मिली थी कि आरोपी चाकू लेकर घर के अंदर घुसा है. आरोपी को पकड़ लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें