New 125cc Bike Launch : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने अपनी 25वीं एनिवर्सरी पर दो शानदार बाइक को पेश किया. दोनों ही अपने टार्गेट ऑडियंस के लिए परफेक्ट साबित होने की खूबियों के साथ आने वाली है. यंगस्टर्स के लिए कंपनी ने भी बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी 125 सीसी बाइक कैटेगरी में नई बाइक लॉन्च करने जा रही है

होंडा की बेहतरीन फूचरस्टिक लुक्स वाली सीबी 125 होर्नेट (Honda CB 125 Hornet) को पेश किया गया है. इस बाइक में काफी कूल लुक्स और फंकी ग्राफिक्स मिलेंगे. निश्चित ही यह बाइक कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए शानदार रहने वाली है. फिलहाल मार्केट में हीरो एक्स्ट्रीम 125, टीवीएस रेडर 125, पल्सर एन 125 और एनएस 125. ये सभी बाइक्स मॉर्डन लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं, हालांकि सेगमेंट में कई और भी बाइक्स हैं. 

New 125cc Bike Launch : कई एडवांस फीचर्स और शानदार लुक्स 

होंडा की सीबी 125 होर्नेट में सबसे अट्रेक्टिव एलईडी हेडलाइट हैं. एलईडी टर्न इंडिकेटर, गोल्डन यूएसडी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स (फर्स्ट इन सेगमेंट), रियर मोनो-शॉक, पेंटेड एलॉय व्हील्स, चौड़े टायर मिलते हैं. इसके साथ ही कई एडवांस फीचर्स भी मिल जाते हैं. कंपनी ने इस बाइक में अग्रेसिव डिजाइन, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ 4.2 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा है, जो मॉडर्न लुक्स के साथ एडवांस फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन बनाता है. 

New 125cc Bike Launch : कौन से कलर्स में होगी अवेलेबल ?

इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे की ओर पेटल डिस्क ब्रेक, स्पोर्टी राइडिंग पोस्चर, सेगमेंट के हिसाब से मोटे टायर और भी बहुत कुछ है. होंडा CB125 हॉर्नेट चार रंगों में उपलब्ध होगी – पर्ल साइरन ब्लू विद लेमन आइस यलो, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल साइरन ब्लू विद एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और पर्ल साइरन ब्लू विद स्पोर्ट्स रेड. 

कितनी होगी “CB 125 Hornet” की कीमत ?

होंडा कंपनी ने CB 125 Hornet की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया है, अनुमान है कि यह 1 लाख से लेकर 1.10 लाख रुपये की कीमत के बीच लॉन्च हो सकती है. ABS के साथ आने वाली Hero Xtreme बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 98,425 रुपये से लेकर 1.02 लाख रुपये तक है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि होंडा के भरोसे वाली शानदार बाइक लॉन्च होने के बाद मार्केट के सेल्स फिगर में बदलाव आना तय माना जा रहा है. बुकिंग 1 अगस्त से शुरू होगी और उसके तुरंत बाद डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.

ऑटोमोबाइल की अन्य खबरों को भी पढ़ें

भारत में लॉन्च हुई लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV, जानिए कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस

महिंद्रा BE 6 और XUV 9e के जल्द आ रहे हैं 4 नए वेरिएंट, मिलेगी ज्यादा बैटरी और लंबी रेंज

Tata Nano 2025 में कर सकती है दमदार वापसी, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स और कीमत

Tesla कार पर कितनी बनेगी EMI? क्या दिल्ली में Model Y मिल रही है मुंबई से सस्ती? जानें पूरी जानकारी

मारुति ने बढ़ाई ये कारों कीमत, शेयर बाजार में फिर भी दिखा दम