सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले के बसवरिया गांव से एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी महज एक महीने पहले जून माह में धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद ही लड़की के मायके वालों को उसकी मौत की खबर मिली, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

बिस्तर पर पड़ी थी लाश

मृतका के पिता ने बताया कि, उन्हें लड़की के ससुराल पक्ष की ओर से पहले उसकी तबीयत खराब होने और खाना नहीं खाने की बात बताई गई थी। लेकिन जब वे अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हुई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता ने मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

पिता ने की गहन जांच की मांग

लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मौत संदेहास्पद है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारी बेटी की शादी बहुत धूमधाम से की गई थी। हमें यह नहीं समझ में आ रहा कि कुछ ही दिनों में उसकी तबीयत इतनी खराब कैसे हो गई। जब हम पहुंचे, तो हमारी बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी। यह जांच का विषय है कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई।”

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी को दी बड़ी सौगात, 649 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास