कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाया है. चिराग पासवान के सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उन्हें जवाब दिया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि चिराग पासवान का राजनीतिक जीवन बहुत थोड़ा है. लंबा राजनीतिक जीवन उनके पिता जी का था. जो देखा है 40-45 बरस से कि बिहार में क्या हो रहा है, वो तुलना कर सकता है.

चिराग थोड़े दिनों से राजनीति कर रहे हैं

जीतनराम माझी ने कहा कि पहले क्या हो रहा था और आज क्या हो रहा है. बच्चा जब जन्म लेता है और बरसात होती है तो उसको लगता है कि समुद्र आ गया है. उसी प्रकार चिराग थोड़े दिनों से राजनीति कर रहे हैं. बिहार में क्या हो रहा था उनके पिता जानते थे. उन्होंने कहा कि मैं 44 वर्षों से राजनीति में हैं. हमने भी बहुत उठापठक देखा है.

चिराग के पास अनुभव की कमी

उन्होंने कहा कि बिहार में कितना काम हुआ है वो किसी से छुपा नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उतनी भी बुरी नहीं है जितना चिराग बता रहे हैं. चिराग के पास अनुभव की कमी है. उन्हें यह भी जानना चाहिए कि पहले क्या होता था… किस तरह अपराधियों से समझौता होता था. इसलिए वो ऐसा बोल रहे हैं, क्योंकि उन्होंने देखा नहीं है.

इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान के बयान पर JDU की आई प्रतिक्रिया, कहा- किसी का मन विचलित हो रहा, शरीर कहीं और आत्मा कहीं और

कई केस में एनकाउंटर किए जा रहे हैं- मांझी

गयीजी की घटना पर मांझी ने कहा कि जघन्य घटना हुई है, हम घटना की निंदा करते हैं. जो भी पीड़ित परिवार होगा, उसे मदद दी जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि कई केस में एनकाउंटर किए जा रहे हैं. हालांकि मांझी ने कहा कि कानून-व्यवस्था खराब हो सकती है, 14 करोड़ बिहार की जनसंख्या है, लेकिन सरकार तुरंत कार्रवाई कर रही है.

शीट शेयरिंग पर मांझी का बड़ा बयान

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने कहा- 2020 के विधानसभा चुनाव के समय भी चिराग पासवान ऐसा कवयद कर चुके हैं. जुलाई में बैठक होनी है 15 अगस्त तक सारी सीट शेयरिंग की बात हो जाएगी. एनडीए में उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे पर सारी बात पूरी हो जाएगी. उसके बाद सभी लोग अपनी-अपनी चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे’. 

इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- ‘दुख होता है, ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं’

चिराग पासवान ने दिया ये बयान

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार में अपनी ही एनडीए सरकार पर सवाल उठाए हैं. चिराग पासवान ने बिहार पुलिस और प्रशासन को निकम्मा बताया है. उन्होंने कहा कि दुख होता है कि ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेलगाम है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में एक के बाद एक हत्याएं, अपहरण, लूटपाट, डकैती, बलात्कार की घटनाएं हुईं हैं और अब ऐसा लग रहा है कि जैसे प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ है.

इसे भी पढ़ें: बिहार बीजेपी का तेजस्वी का तंज: पोस्ट कर दिया ऐसा वीडियो, सियासी हंड़कंप मचना तय