नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी में तेज बारिश के बीच एक दुर्लभ और रोमांचक नजारा देखने को मिला। शहर के पॉश इलाकों में शुमार शंकर नगर से लगे एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर सांप और नेवले की बीच सड़क पर भिड़ंत हो गई। यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि लगातार हो रही भारी बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जीव-जंतुओं की गतिविधि बढ़ गई है। नदी-नालों के उफान पर आने और सांपों के बिलों में पानी भर जाने से वे बाहर निकलने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे मौकों पर नेवले भी सक्रिय हो जाते हैं, जो सांपों के प्राकृतिक दुश्मन माने जाते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सांप और नेवले की यह लड़ाई करीब 10 मिनट तक चली। सड़क पर हो रही इस भिड़ंत को देखकर वाहन रुक गए और कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया। राहगीर और बाइक सवार इस दुर्लभ दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते रहे।
देखें VIDEO
लड़ाई के अंत में सांप घायल हो गया और पास के नाले में जाकर छिप गया, जबकि नेवला उसे ढूंढता रह गया। मानसून के मौसम में अक्सर ऐसे दृश्य शहरों और ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलते हैं, लेकिन शहरों की सड़क के बीच इस तरह की सीधी भिड़ंत बहुत कम ही देखने को मिलती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H