बलरामपुर। रामानुजगंज में नेशनल हाइवे 343 पर शनिवार शाम एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया. बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए जा रहा था. इसी दौरान चोर पहरी के पास वह सड़क पर बारिश के चलते हुई फिसलन में फिसलकर गिर गया. हादसा इतना खतरनाक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.


वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी हुई है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें