Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ गांव में 30 वर्षीय युवक सोनू कुमार का शव उसके ही घर में खून से लथपथ हालत में पाया गया। इस मामले में मृतक की पत्नी स्मिता झा को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

कोने में बैठी थी पत्नी स्मिता

सोनू ऑटो चालक था और शुक्रवार देर रात वह काम से लौटकर घर आया था। अगली सुबह जब परिवार के अन्य सदस्यों ने उसका कमरा देखा तो वहां उसकी लाश पड़ी थी और गले पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे। कमरे के एक कोने में उसकी पत्नी स्मिता चुपचाप बैठी मिली।

शादी के बाद से चल रहा था विवाद

मृतक के पिता टुनटुन झा ने बेटे की मौत को हत्या बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहू स्मिता ने कुछ अन्य लोगों की मदद से सोनू की जान ली है। परिवार के मुताबिक, सोनू और स्मिता की शादी छह साल पहले घटहो थाना क्षेत्र के माधो बिशनपुर गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होते रहे, जिसे लेकर पंचायत तक हुई थी और एक समझौते के तौर पर बॉन्ड पेपर भी तैयार कराया गया था।

ट्यूशन टीचर से था अवैध संंबंध

टुनटुन झा ने यह भी दावा किया कि एक शिक्षक हरिओम कुमार, जो उनके पोते-पोतियों को ट्यूशन पढ़ाने घर आता था, का उनकी बहू से कथित तौर पर संबंध था। उन्होंने बताया कि एक बार सोनू ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद से पति-पत्नी के रिश्ते और बिगड़ गए थे।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्मिता से पूछताछ कर रही है और अन्य संदिग्धों की पहचान की कोशिश में जुटी है।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, महज एक महीने पहले हुई थी धूमधाम से शादी