ENG vs IND: टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे खतरनाक हथियार माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह के लिए मैनचेस्टर का टेस्ट एक बुरे सपने से कम नहीं है. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर इंग्लैंड ने न केवल भारत के गेंदबाजी आक्रमण की कमर तोड़ी, बल्कि बुमराह जैसे चट्टान गेंदबाज को भी झुका दिया. यही वो लम्हा था जब बुमराह के 7 साल पुराने चमचमाते टेस्ट करियर पर पहली बार एक बड़ा दाग लगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
दरअसस, दाएं हाथ के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट में खूब मार पड़ी. वो विकेट के लिए तरस गए. उनकी बॉलिंग में वो जादू नहीं दिखा, जिसके लिए इस दिग्गज को पहचाना जाता है. जिस अंदाज में बुमराह ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत की थी, वैसा मैनचेस्टर में कुछ भी नहीं दिखा. उल्टा बुमराह को एक ऐसा गहरा जख्म मिल गया, जो उन्हें शायद हमेशा दर्द देगा.
ये वही जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है, उन्होंने इस दौरे के पहले ही टेस्ट में 5 विकेट लिए थे. फिर तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स की ऐतिहासिक पिच पर फिर से पांच शिकार किए, लेकिन मैनचेस्टर में वो फ्लॉप रहे. पहली इनिंग में उनकी गेंदें धीमी पड़ती दिखीं, स्विंग और सटीकता में वो धार गायब थी. इंग्लैंड के बैटर्स ने इसी का फायदा उठाया और खूब रन बटोरे.
जसप्रीत बुमराह के साथ पहली बार हुआ ऐसा
जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 33 ओवर डाले, जिनमें 112 रन देकर सिर्फ 2 विकेट लिए. उनका इकॉनमी 3.40 का रहा. ऐसा पहली बार हुआ है जब बुमराह ने अपने करियर में किसी एक पारी में 100 से ज्यादा रन खर्च किए हैं. इससे पहले करियर के 47 मैचों में उन्होंने इतना बुरा दिन कभी नहीं देखा था.
पहले 99 रन सबसे ज्यादा खर्चे थे
जसप्रीत बुमराह का इससे पहले सबसे महंगा बॉलिंग रिकॉर्ड 2018 में आया था. जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2024 में मेलबर्न टेस्ट में 99 रन दिए थे, लेकिन अब मैनचेस्टर में 112 रन खाने के बाद बुमराह ने यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट सीरीज में वो अब तक 3 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहा मैनचेस्टर टेस्ट टीम इंडिया के हाथ से निकलता दिख रहा है. वजह है जसप्रीत बुमराह को विकेट ना मिलना. पहली पारी में वो सिर्फ 2 शिकार कर पाए. पहला विकेट उन्हें जेमी स्मिथ का मिला, जबकि दूसरा विकेट लियाम डासन का था. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के 358 रनों के जवाब में 669 रन बनाए और 311 रनों की लीड लेकर गिल सेना को बैकफुट पर धकेल दिया. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट खो दिया है. खेल का आज चौथा दिन है. टीम इंडिया पर हार का संकट मंडरा गया है. कप्तान गिल 0 जबकि केएल राहुल 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
क्या संन्यास लेंगे जसप्रीत बुमराह?
अब सवाल है कि आखिर जसप्रीत बुमराह के संन्यास की बात क्यों? ऐसा हम नहीं कर रहे, बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ दावा किया है. उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन के बाद जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर पर बड़ा बयान दिया था. कैफ का मानना है कि बुमराह अब अपनी पुरानी रफ्तार और धार नहीं दिखा पा रहे हैं और उनकी फिटनेस लगातार चिंता का कारण बनती जा रही है. ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह अपनी सामान्य रफ्तार से काफी धीमा गेंदबाजी कर रहे थे, जिससे उनका प्रभाव काफी कम हो गया.
बुमराह के बिना भारत को देखने की आदत डालनी चाहिए- कैफ
सोशल मीडिया पर कैफ ने एक वीडियो शेयर कर कहा ‘मुझे नहीं लगता कि बुमराह को अब टेस्ट मैचों में ज्यादा देखा जाएगा और हो सकता है कि वे संन्यास भी ले लें. वो पहले जैसी स्पीड से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे. जब कोई खिलाड़ी यह महसूस करता है कि वह देश के लिए 100% नहीं दे सकता, विकेट नहीं ले सकता, मैच नहीं जिता सकता, तो वह खुद ही मना कर देता है खेलने से. जोश और समर्पण है, लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा. इस टेस्ट में उनका बेअसर रहना इसका साफ संकेत है. पहले विराट, रोहित और अश्विन गए, अब मुझे लगता है कि फैन्स को बुमराह के बिना भारत को देखने की आदत डालनी चाहिए.’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H