मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिनदहाड़े कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीच सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी पर गोलियां बरसाई और उसे मौत के घाट उतार दिया। पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

कारोबारी की गोली मारकर हत्या

यह पूरा मामला जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है। जहां, तारापुरी रोड पर बाइक सवार कुछ बदमाश आए और दिनदहाड़े कपड़ा कारोबारी पर गोलियां बरसाई। कारोबारी कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाशों ने उसे गोलियों से भूना डाला। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

READ MORE: ये प्यार नहीं पागलपन है! 14 साल के लड़के को भगा ले गई तीन बच्चों की मां, अब बेटे को ढूंढते फिर रहा पिता

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अबरार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते अबरार की हत्या की गई है। घटना के वक्त कारोबारी दुकान से घर खाना खाने जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसे गोलियों से भून डाला। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है।