12 जून 2025 को हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 उड़ान के कुछ देर बाद ही आग के गोले में तब्दील हो गई, जिसमें 241 लोग जिंदा जल गए। इस हादसे की वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए भारत सरकार और एअर इंडिया पुरजोर प्रयास कर रही है।

एअर इंडिया को मैनेज करने वाली टाटा कंपनी सरकार के साथ बैक टू बैक हाई लेवल मीटिंग कर रही है। इन बैठकों में ब्रेनस्टॉर्मिंग के जरिए विमान हादसे रोकने के सुझाव दिए जा रहे हैं।

मालिक से वफादारी के चक्कर में भिड़े CM और डिप्टी सीएम के OSD! खुलेआम दे डाली एक दूसरे को जूते मारने की धमकी, जांच के आदेश

बैठकों का दौर जारी

एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तीन दिनों की सिलसिलेवार बैठकों के बाद टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। शुक्रवार को हुई इस बैठक में उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।

‘कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा… बस पाप होगा’, CJI ने न्यायाधीशों और वकीलों को सुनाई खरी-खरी, जूनियर वकीलों से बोले- थोड़ी तो शर्म करो!

यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे कदम

एअर इंडिया के अधिकारियों के साथ एन चंद्रशेखरन ने रात 10 बजे तक बैठकें कीं। इसके बाद उन्होंने सरकार को बताया कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मद्देनजर एअरलाइंस भविष्य में क्या कदम उठाने वाली है, जिससे ऐसी दुर्घटना फिर कभी न हो। इससे यात्रियों का भी उड़ानों पर भरोसा बढ़ सकेगा।

अहमदाबाद : चाबी का छल्ला घुमाते हुए आई, फिर स्कूल की चौथी मंजिल से कूद गई 10वीं की छात्रा, फिर मच गई चीख पुकार; VIDEO

यात्रियों का भरोसा फिर से जीतना जरूरी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एन चंद्रशेखरन ने सरकार को बताया कि AI 171 विमान दुर्घटना के बाद सुरक्षा को और भी मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एयर इंडिया यात्रियों का भरोसा फिर से जीतने के लिए क्या योजना बना रही है। हाल ही में हुई बैठकों में एयरवर्थनेस, इंजीनियरिंग और रखरखाव जैसे क्षेत्रों पर खास ध्यान देने की बात कही गई। एयरवर्थनेस का मतलब है कि हवाई जहाज उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं। इंजीनियरिंग में विमान के तकनीकी पहलुओं को देखा जाता है, और रखरखाव में विमान की समय-समय पर जांच और मरम्मत शामिल होती है।

सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे BJP सांसद निशिकांत दुबे, बोले- ‘जेल जाने के लिए तैयार रहे…’ राहुल गांधी को कहा – ‘महामूर्ख’

क्या हो सकते हैं सुधार?

इन बैठकों में विमान की मेंटेनेंस से लेकर संचार को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। साथ ही AI की मदद से उड़ान को सुरक्षित बनाया जाएगा। कई पुराने विमानों की जगह नए विमान मंगवाए जाएंगे और एअरलाइंस की इन कोशिशों में सरकार भी उनकी हर संभव मदद करेगी। इन सुझावों को लागू करने के बाद परिणाम जल्द ही सामने आने की संभावना है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m