बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर के खिलाफ कार्रवाई जारी है. शनिवार को उतरौला थाना क्षेत्र के ग्राम रेहरा माफी में प्रशासन ने छांगुर के भतीजे सबरोज के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया. सबरोज छांगुर के संपर्क में आने के बाद धर्मांतरण के धंधे से जुड़ा था और कई लड़कियों का धर्मांतरण भी करवाया था.
जानकारी के मुताबिक सबरोज छांगुर के मैनेजर के तौर पर काम करता था. बुलडोजर एक्शन को लेकर बलरामपुर सीओ राघवेंद्र प्रताप ने कहा कि इस निर्माण को अवैध पाया. इमारत के अवैध हिस्सों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चूंकि मालिक ने खुद से कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए पुलिस और प्रशासन ये कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें : अब कैसे बचेंगे ‘खाकी वाले गुंडे’! Model Chai Wali से अभद्रता करने वालों के खिलाफ हाईकोर्ट सख्त, लखनऊ कमिश्नर को दिए ये आदेश…
बता दें कि छांगुर की गिरफ्तारी के बाद बीते दिनों योगी सरकार ने लगातार तीन दिन तक छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर चलवाया था. बीते 10 जुलाई को 40 कमरे की कोठी को ढहाने के लिए 10 बुलडोजरों का इस्तेमाल किया गया. कोठी को गिरवाने के लिए प्रशासन ने 4.67 लाख रुपये खर्च किया. बता दें कि छांगुर ने कोठी बनाते वक्त दो बिस्वा सरकारी जमीन कब्जा की थी, जिसे अवैध घोषित कर बुलडोजर कार्रवाई की थी. कार्रवाई से पहले नोटिस चस्पा किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक