विकास कुमार, सहरसा। जिले के कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कठडूमर वार्ड संख्या 7 से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां खेत में काम कर रहे एक किसान को विषैले सर्प ने डंस लिया। समय पर उचित इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान कठडूमर वार्ड 7 निवासी दिनेश यादव के रूप में हुई है।
खेत में धान रोपते समय सांप ने डंसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश यादव अपने खेत में धान रोपने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान वह खेत में पानी पाटकर कादो (मिट्टी गीली कर) कर रहे थे, तभी अचानक एक विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए कठडूमर प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
इलाज में कमी के कारण मौत
हालांकि, वहां दवाइयों की कमी के चलते चिकित्सकों ने मरीज को महिषी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान दिनेश यादव की मौत हो गई। मृतक के भाई अनिल यादव ने बताया कि, उनका भाई खेत में धान रोपने का काम कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं की कमी और इलाज में हुई देरी को भाई की मौत का कारण बताया।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कनरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, महज एक महीने पहले हुई थी धूमधाम से शादी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें