भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को अपने दो दिवसीय दौरे पर मालदीव पहुंचे. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु के निमंत्रण पर पीएम मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। राजधानी माले में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत 21 तोपों की सलामी के साथ किया गया। माले एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहुंचे। हिंद महासागर में प्रभुत्व बढ़ाने के लिहाज से मालदीव भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
वहीं मालदीव के प्रेसिडेंट मुइज्जू पीएम मोदी के फैन हो गए। मुइज्जू ने पीएम मोदी को शानदार व्यक्तित्व वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं, जो भारत के पड़ोसियों के साथ संबंध बनाने के बहुत शौकीन हैं।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सरकार सख्त : सुरक्षा पर चल रहा है बड़ा मंथन, एअर इंडिया और टाटा ग्रुप के साथ बैठकों का दौर जारी
पीएम मोदी की तारीफ की
हिंद महासागर में स्थित मालदीव को लुभाने में चीन की बेहद सक्रिय कूटनीति को देखते हुए भारत ने मालदीव को कई तरह से मदद देने की भी घोषणा की। पीएम मोदी का दौरा इस लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। मुइज्जू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मालदीव और भारत के बीच सदियों पुराने बहुत गहरे संबंध हैं।
पीएम मोदी का मालदीव दौरा : 21 तोपों की सलामी के साथ हुआ प्रधानमंत्री का स्वागत, रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर लगा विशालकाय पोस्टर, भारत के साथ मालदीव के सुधरते रिश्ते देख तिलमिला जाएगा चीन
मुइज्जू ने कहा कि पीएम मोदी ने नेतृत्व में आने वाले दिनों में दोनों सरकारों के बीच सहयोग और संबंध और भी प्रगाढ़ होने वाला है। वहीं जब मुइज्जू से उनके भारत आने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा। मुझे नहीं पता कि इस साल होगा या नहीं, लेकिन शायद निकट भविष्य में।’
मालिक से वफादारी के चक्कर में भिड़े CM और डिप्टी सीएम के OSD! खुलेआम दे डाली एक दूसरे को जूते मारने की धमकी, जांच के आदेश
भारत का जताया आभार
मुइज्जू की छवि उनके राष्ट्रपति बनने से पहले से ही भारत विरोधी की रही है। वह चीन के बेहद करीबी माने जाते हैं। मालदीव की सत्ता संभालने के बाद उन्होंने कई बार भारत विरोधी टिप्पणियां की थीं। लेकिन मुइज्जू ने अब खुद की छवि बदलने की ठान ली है। शायद उन्हें भी एहसास हो गया है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो हर परिस्थिति में मालदीव के साथ खड़ा रहा है।
मुइज्जू ने भारत का आभार जताते हुए कहा कि ‘हम सभी ने देखा है कि भारत ने अतीत में मालदीव की कैसे मदद की है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि आगे चलकर भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदार होगा।’ मुइज्जू के इस बयान से चीन को मिर्ची जरूर लगी होगी।
‘कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा… बस पाप होगा’, CJI ने न्यायाधीशों और वकीलों को सुनाई खरी-खरी, जूनियर वकीलों से बोले- थोड़ी तो शर्म करो!
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक