ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। वह 198 गेंदों पर 141 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इस तरह उन्होंने न केवल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि ऐसा कारनामा भी किया है जो इससे पहले इंग्लैंड का कोई भी कप्तान टेस्ट फॉर्मेट में नहीं कर पाया था।
स्टोक्स ने बतौर कप्तान पहली बार किया ऐसा कारनामा
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के पहले ऐसे कप्तान बने हैं जिन्होंने एक ही मैच में शतक लगाया हो और एक पारी में पांच विकेट हॉल लिया हो। वहीं ओवरऑल वह इंग्लैंड के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही मैच में शतक और पांच विकेट हॉल लिया हो। उनसे पहले ये काम इंग्लैंड के लिए इयान बॉथम ने पांच बार किया था। वहीं टोनी ग्रेग और गैस एटकिंसन ने ये कारनामा एक-एक बार किया है।
ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पांचवें कप्तान
इतना ही नहीं, बेन स्टोक्स एक ही मैच में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांचवें कप्तान बन गए हैं। सबसे पहले ये कारनामा 1955 में वेस्टइंडीज के डेनिस एटकिंसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। लिस्ट में दूसरा नाम वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स का है, उन्होंने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था। पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद ने ये कारनामा 1977 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। चौथे नंबर पर इमरान खान हैं, उन्होंने 1983 में भारत के खिलाफ ऐसा किया था।
डेनिस एटकिंसन (वेस्टइंडीज) – बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 1955
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) – बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1966
मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) – बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1977
इमरान खान (पाकिस्तान) – बनाम भारत, फैसलाबाद, 1983
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2025
शतक के साथ 7000 रन पूरे, बने तीसरे महान ऑलराउंडर
बेन स्टोक्स ने भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा और टेस्ट करियर में अपने 7000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 7000+ रन और 200+ विकेट लेने वाले दुनिया के केवल तीसरे ऑलराउंडर बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि गैरी सोबर्स और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों के नाम रही है।
जैक कैलिस: 13289 रन, 292 विकेट
गैरी सोबर्स: 8032 रन, 235 विकेट
बेन स्टोक्स (अब तक): 7000+ रन, 229 विकेट
2013 में किया था टेस्ट डेब्यू
बेन स्टोक्स ने 2013 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 115 टेस्ट मैचों में 14 शतक सहित 7000+ रन बनाए हैं और 229 विकेट भी चटका चुके हैं। स्टोक्स की यह परफॉर्मेंस दिखाती है कि क्यों वह मौजूदा दौर के सबसे शानदार ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H