अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना से सरकारी स्कूल की बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां दो शिक्षक कुर्सी पर बैठकर, टेबल पर पैर रखकर सोते दिखे।
मामला भंवर गांव के शासकीय स्कूल में तैनात शिक्षक सुंदर लाल लड़िया और विरान प्रजापति की लापरवाही ने शिक्षा विभाग को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। ड्यूटी के दौरान टेबल पर पैर रखकर आराम फरमाते इन शिक्षकों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
यह नजारा न केवल शर्मनाक है, बल्कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहा है। जब सरकार शिक्षा सुधार के लिए लाख जतन कर रही है, तब ऐसे शिक्षकों की करतूत सरकारी स्कूलों की बदहाली की कहानी बयां कर रही है। ग्रामीण बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। क्या शिक्षा विभाग ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई कर पाएगा, या यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें