CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम स्थित जानकी जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य पुनौराधाम क्षेत्र के समग्र विकास की योजना की समीक्षा एवं निरीक्षण करना था।
भव्य मंदिर निर्माण हेतु सरकार कृतसंकल्पित
मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से भी दी और कहा कि, जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली को एक भव्य और आधुनिक तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं।”
राज्यवासियों के लिए की समृद्धि की कामना
निरीक्षण के दौरान दोनों नेताओं ने मंदिर परिसर के विस्तारीकरण, सुविधाओं के विकास एवं श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत संरचनाओं की आवश्यकता पर भी चर्चा की। विकास योजना के तहत मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण, रुकने व खाने की समुचित व्यवस्था, सड़क एवं परिवहन सुविधा, और पौराणिक महत्व के स्थलों का संरक्षण प्रमुख प्राथमिकता होगी। दौरे के उपरांत मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ने मां जानकी की पूजा-अर्चना की और राज्यवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें