रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर की निवासी 25 वर्षीय PhD छात्रा ने सुसाइड कर लिया। उसका शव घर में फंदे से लटका मिला। बेटी की मौत के बाद परिवार पुलिस चौकी के बाहर शव रखकर बैठ गया। 

‘तुझको पुकारे मेरा प्यार…’, रूठ कर चली गई पत्नी के गम में डूबा पति, याद में गाना गाकर 35 फीट ऊंचे रेलवे ब्रिज से लगा दी छलांग, तभी हुआ चमत्कार

घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की बकस्वाहा थाना क्षेत्र के बम्होरी की है। मृतिका के पिता सुनील कुमार जैन ने कहा, “बच्ची इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। वहां बहन-बहनोई और दोस्त उसे परेशान आकर रहे थे। कुछ समय पहले उसने घटनाक्रम बताया जिसके बाद उसे हमने घर बुला लिया। उसके फोन पर पलाश पथरिया और उसके अन्य दोस्त के फोन मेरे फोन पर आने लग गए।”

MP में बड़ा हादसा: नेशनल हाइवे पर 7 गाड़ियों की आपस में टक्कर, 2 की मौत, महिला समेत दो घायल, युवक का सिर धड़ से अलग हुआ

उन्होंने आगे कहा “वह फोन कोई साधारण कॉल नहीं होते थे। धमकी भरे होते थे और व्हाट्सएप मैसेज भी किए गए। इस संबंध में 9 जून को बकस्वाहा थाना में आवेदन दिया। एक हफ्ते तक कुछ नहीं हुआ। मैडम ने कुछ दिन बाद बुलाया और बेटी से जबरन बयान लिखवाए गए। मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया और विडिओग्राफी भी नहीं करवाई गई। जिससे तंग आकर बेटी ने खुदखुशी कर ली।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H