रायपुर. बीजेपी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर पार्टी से निष्कासन की कार्यवाही हो सकती है.
बता दें कि पिछले दिनों भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने DMF पैसा जारी नहीं करने को लेकर सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने अपील की थी कि डीएमएफ की राशि गांव में ही खर्च करने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए, चूंकि सड़क, जल सहित अन्य कई विकास कार्य है, जो इस राशि से काफी हद तक पूरे हो सकते हैं. इस पोस्ट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी पत्रकारों के सवाल पर कहा था कि नियमानुसार जिस जगह डीएमएफ की राशि खर्च करने की आवश्यकता होती है वहां बकायदा काम हो रहे हैं और उन्होंने इसे एक सामान्य मांग बताया था.



भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए दो दिन पहले फिर से एक ऐसा मार्मिक गाना बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था, जिसमें उन्होंने गाया था कि डीएमएफ के पैसा ला दे दो सरकार, एकर बदला में उजड़ गे हे हमर गांव गली खेत खार. सोशल मीडिया में यह वीडियो जारी होते ही कांग्रेस ने इसे अपने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए साय सरकार को घेरा था. प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर करते हुए साय सरकार की खिल्ली उड़ाते हुए यह कहते नजर आए थे कि उनके कार्यों से उनके ही कार्यकर्ता किस कदर नाराज हैं, यह उसका ताजा उदाहरण है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें