उत्तराखंड. गौरीकुण्ड में पहाड़ी के दरकने से मार्ग पर आए मलबा-पत्थर और भारी बोल्डर गिर गया. जिस वजह से मार्ग को बंद कर दिया गया है. शुक्रवार देर रात भारी बारिश के कारण यहां भूस्खलन हुआ था. इस दौरान एक पहाड़ी ढहने के बाद मार्ग ब्लॉक हो गया था, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने इस रास्ते को खोलने के लिए सफाई कार्य शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : अफवाहों पर ध्यान न दें! CM धामी ने आम जनता से की अपील, कहा- केदारनाथ धाम से आने वाले 1600 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
मार्ग पर आए मलबा-पत्थर और भारी बोल्डर को हटाने का काम लगातार जारी है. वहीं श्री केदारनाथ धाम से आने वाले यात्रियों को सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षित पार कराया जा रहा है. इधर तीर्थयात्रियों को मार्ग पूरी तरह से बहाल होने तक रोक दिया गया है. मार्ग साफ करने और तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर तैनात किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक