Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News: राजनांदगांव. एक युवती को यूपी के प्रतापगढ़ निवासी से फेसबुक में दोस्ती के बाद प्यार हो गया. आरोपी विकास पिता रमेश सिंह (२५) ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर डोंगरगढ़ के लॉज में दुष्कर्म किया. यह घटना 2020 की बताई जा रही है. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से शादी करने टालमटोल किया. पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत कोरबा के कोतवाली थाने में की. अब चूंकि दुष्कर्म डोंगरगढ़ में हुआ था. इस वजह से डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु के कनार्टक से गिरतार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता ने बताया कि 2020 में फेसबुक के माध्यम से दोनों के बीच दोस्ती हुई. बातचीत एवं मिलने-जुलने से धीरे-धीरे दोनों में प्रेम हुआ. दोनों विवाह के लिए तैयार हो गए यह बात आरोपी के घर वाले भी जानते थे. जुलाई 2023 में आरोपी व पीड़िता दोनों डोंगरगढ़ मंदिर आए थे जहां एक लॉज में दो दिनों तक रूके. इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाया. दोनों का प्रेम प्रसंग दो-तीन साल खुशहाल चला. 7 सितबर 2024 के बाद से आरोपी किसी बात को लेकर पीड़िता से लड़ाई-झगड़ा करने लगा. शादी से टाल-मटोल करने लगा. इस पर पीड़िता ने कोरबा के कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी. घटना डोंगरगढ़ का होने के कारण यहां की पुलिस जांच में जुटी थी. आरोपी को कर्नाटक राज्य के बेंगलुरू से लाकर गिरतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. (Rajnandgaon News)

क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत नहीं कराई, अब खतरे में लोगों की जान

ठेलकाडीह. जिले में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. इस कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. विशेष रूप से बखत रेंगाकठेरा से बुंदेलीकला नाला खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे आसपास के कई गांवों का संपर्क कट गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ठेलकाडीह, सुकुलदैहान पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है. यह मार्ग राजनादगाव-पदुमतरा से होते हुए चिखली को जोड़ने वाला एक भीतरी महत्वपूर्ण रास्ता है. पुल के ऊपर से पानी बहने से यातायात प्रभावित हुआ है. पुलिस के द्वारा स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है. लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें. इस मार्ग से फिलहाल आवाजाही न करने की अपील की है.

लापरवाही का दंश झेल रहे स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ी

क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष बारिश में पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था तो विभाग के अफसरों ने इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया. उन्होंने केवल औपचारिकता निभाते हुए पुल के ऊपर केवल मुरूम डालकर अपनी जिम्मेदारी पर पर्दा डाल दिया. यह उनकी जिम्मेदारी नहीं बड़ी लापरवाही है. लोगों के लिए अब सिरदर्द बन गया है. जबकि इस पुल को नए सिरे से बनाने की जरूरत थी. प्रशासन के अधिकारी इंजीनियर एसडीओ से लेकर नेताओं तक को इस मार्ग की हकीकत पता होने के बाद भी इन्हें समय रहते नहीं बनाया गया, जिसका खामियाजा क्षेत्र के हजारों लोग आज भुगतने के लिए विवश हैं.

पिछले वर्ष की बारिश में यह नाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. इसी मार्ग से होकर बच्चे बखत रेंगाकठेरा हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचते हैं. दो माह पूर्व मार्ग में आवाजाही के लिए विभाग द्वारा केवल मुरूम डालकर मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई. जैसे तैसे क्षेत्र के ग्रामीण व स्कूल के बच्चे आना-जाना कर रहे थे, लेकिन दो दिन की बारिश से एक बार फिर पुल क्षतिग्रस्त हो गया. क्षतिग्रस्त पुल के उपर पानी चढ़ने से आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. ऐसे में मोहबा, बुंदेलीकला, डोम्हाटोला,पदुमतरा, धौराभाठा, बुंदेलीखुर्द सहित आसपास के दर्जनभर गांव प्रभावित होगए हैं.

जुए के फड़ में दी दबिश, दो जुआरी पकड़े गए, कार्रवाई

गंडई पंडरिया. गंडई पुलिस ने वार्ड 7 कोपेभाठा गंडई मैदान के पास 24 जुलाई को दबिश दी. यहां पर जुआ फड़ लगा था. पुलिस को देखकर कुछ जुआरी भाग गए. 2 जुआरी पकड़े गए. वी तिवारी पिता आर तिवारी उम्र 32 साल वार्ड 7 कोपेभाठा व चंदन पिता स्व. होमेश यादव उम्र 28 साल पता कृतबांस के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. विनय के पास से 250 रूपए व फड़ से 200 रूपए, चंदन के पास से 150 रूपए, फड़ से 400 रूपए कुल जुमला रकम 1000 रूपए व 52 पत्ती ताश बरामद की गई. आरोपियों के विरुद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई.

कृषक पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अगस्त

राजनांदगांव. जिले में एग्रीस्टेक पोर्टल फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों का पंजीयन कराया जा रहा है. जिले में किसानों के पंजीयन के लिए कृषक जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. कृषि विभाग को सक्रियता के साथ कृषक पंजीयन कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं. एग्रीस्टेक पोर्टल फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत कृषक पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है. (Rajnandgaon News)

किराना दुकान में बेच रहे थे खाद, जब्ती बनाई गई, एफआईआर होगी

राजनांदगांव. किसानों को लगातार रासायनिक खाद जैसे यूरिया, डीएपी, एनपीके, पोटाश की उपलब्धता तय कराने तथा उर्वरक की कालाबाजारी रोकने एवं संबंधितों पर कार्रवाई के लिए कृषि विभाग द्वारा जिला तथा ब्लॉक स्तरीय दल का गठन किया गया है. उपसंचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में दो किराना व्यापारियों द्वारा बिना अनुज्ञप्ति के यूरिया का ज्यादा दामों पर किसानों को विक्रय कर कालाबाजारी करने का प्रकरण सामने आया है. पहला प्रकरण छुरिया विकासखंड के ग्राम कल्लूबंजारी का है, जहां पटेल किराना दुकान के संचालक द्वारा बिना अनुज्ञप्ति यूरिया की बिक्री अधिक दरों पर किसानों को किया जा रहा था. सूचना मिलने पर कृषि, राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा पटेल किराना दुकान में दबिश दी गई और आवश्यक कार्रवाई की गई. एक अन्य प्रकरण में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बरगाही में साहू किराना स्टोर संचालक द्वारा यूरिया की कालाबाजारी करने की सूचना मिलने पर कृषि, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा साहू किराना स्टोर में दबिश दी गई और आवश्यक कार्रवाई की गई. 61 बोरी यूरिया, 3 बोरी एमओपी, 3 बोरी सागरिका बरामद किया गया. दोनों प्रकरणों में आवश्यक वस्तु अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है.

उपसंचालक कृषि ठाकुर ने बताया है कि जिले में किसानों को लगातार सहकारी समितियों के माध्यम से खाद उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों से अनावश्यक ऊंचे दरों पर खाद बेचने वालों से खाद नहीं खरीदने तथा ज्यादा दरों पर खाद की कालाबाजारी करने वाले की सूचना अपने विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा कार्यालय उर्वरक निरीक्षक में शिकायत दर्ज करने की अपील की गई है. कार्रवाई में सहायक संचालक कृषि संध्या कोचरे, उर्वरक निरीक्षक रमशिला गौरकर, क्षेत्रीय मैदानी अधिकारी नीलिमा रामटेके, शाखा प्रभारी मिथलेश साहू एवं पटवारी विकास वासनिक मौजूद रहे.

भाइयों ने चाकू से हमला करने के बाद घर के सामने मारपीट भी की

राजनांदगांव. थाना बसंतपुर अंतर्गत ग्राम हल्दी में शुक्रवार दोपहर एक युवक पर जानलेवा हमला करने व घर जाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित कामता निषाद ने सुरगी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे जब वह पतंग उड़ा रहा था, इसी दौरान अजय निषाद व उसका भाई विवेक ऊर्फ विवेकानंद निषाद ट्रैक्टर से गांव की ओर आ रहे थे. कामता निषाद ने बताया कि वह ट्रैक्टर को देखकर पहले ही साइड हो गया था, फिर भी अजय निषाद ने जानबूझकर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया, तो आरोपी अजय ने उसके चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया और दाहिना हाथ मरोड़कर घायल कर दिया.

इतना ही नहीं, आरोपी अजय ने कुछ समय बाद अपने भाई विवेक के साथ पीड़ित के घर के सामने पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और दोनों ने मिलकर लात-घूंसे और हाथ मुक्कों से बुरी तरह पीटा. शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.

बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी, पुलिया बहने से आवाजाही ठप, मंदिर भी बाढ़ में समा गया, फसल खराब

डोंगरगढ़. शुक्रवार 3 बजे से शुरू हुई बारिश ने पूरे ब्लॉक में तबाही मचा दी है. लगभग 12 घंटे से भी अधिक समय से लगातार हो रही बारिश का असर कई वर्षों बाद लोगों ने देखा है. बेलगांव में 12 घंटे में ही 17 सेमी से अधिक बारिश रिकार्ड की गई. बेलगांव के आसपास कोलेन्द्र, ठाकुरटोला में 50 से अधिक घरों में लगभग 5 फीट पानी घुस गया था. लोग जैसे तैसे अपनी जान बचाकर दूसरों के यहां शरण लिए. (Dongargarh News)

घर में बंधे जानवरों को दूसरे इलाकों में पहुंचाया. मोहारा से बेलगांव जाने वाले इस मार्ग में शनिवार सुबह मुय सड़क में ही 6 फीट से अधिक का पानी भर गया. वहीं डोंगरगढ़ में भी पिछले कई घंटे की लगातार बारिश के कारण निचले इलाके मंदिर जाने का मार्ग, मुय नाले के आसपास घर, रेलवे चौक जैसा इलाका हर तरफ पानी के जमाव के कारण लोग काफी परेशान रहे. शहर के वार्ड क्रमांक (2,3, 5,8,9) जैसे वार्डों में 20 से 25 घरों में पानी घुस गया था. मंदिर जाने वाले मुय मार्ग पर ही डेढ़ से 2 फीट पानी भर जाने के कारण दर्शनार्थी भी परेशान हुए.

खेतों में 4 फीट तक भर गया पानी

शहर से लगे आसपास के कई गांव में जो भी खेत नहर नाली व एनीकट के आसपास थे, उन सभी खेतों में 3-4 फीट पानी भर गया. जिसके कारण किसानों को खेतों की मेड तक तोड़ना पड़ा. कई गांव में इसको लेकर तो विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई है.

पेटेश्री नदी भी उफान पर

लगातार हो रही बारिश के कारण पेटेश्री नदी भी अपने रौद्र रूप में देखी जा रही है. कल्याणपुर के पास बना पुराना ब्रिज नदी के उफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. मुढ़पार े ब्रिज से नदी के उफान को देखने व फोटो खींचने की लोगों में होड़ भी दिखी. यह नदी दो माह पहले पूरी तरह से सूख गई थी. परंतु अब यह अपने रौद्र रूप में है.

कहां कितनी हुई बारिश

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में बेलगांव क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश 174 मिलीमीटर रिकार्ड की गई. डोंगरगढ़ में 145 मिलीमीटर, मुसरा में 120 मिलीमीटर, मोहारा में 90 मिलीमीटर, लाल बहादुर नगर में 78 मिलीमीटर व चारभाठा में 42 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.

रेलवे चौक के इलाकों में सुबह 11 तक रेलवे कॉलोनी की तरफ से आने वाले लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सरकारी आंकड़ों की माने तो केवल डोंगरगढ़ शहर में ही पिछले 24 घंटे में 14 सेंटीमीटर से अधिक बारिश रिकार्ड की गई. शनिवार को बारिश को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय को छोड़कर बाकी सभी विद्यालय में छुट्टी कर दी गई. लगातार हो रही बारिश के बाद जानकारों की माने तो अधिकारी भी मान रहे हैं कि पिछले सात आठ सालों में ऐसा दृश्य देखने को मिला है.