हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। जल प्रबंधन के तहत रविवार को नर्मदा पर बने दो प्रमुख बांधों – इंदिरा सागर के 12 गेट और ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट खोले गए। ओंकारेश्वर बांध से करीब 3500 क्यूमेक्स पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है, जबकि टरबाइन संचालन के जरिए 1860 क्यूमेक्स पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है। इस वजह से ओंकारेश्वर, बड़वाह, खेड़ीघाट और नावघाटखेड़ी के सभी घाट जलमग्न हो गए हैं।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

जलस्तर की बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने निचली बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया है। ब्रह्मपुरी घाट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और नर्मदा में नौका संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। बड़वाह के नावघाटखेड़ी क्षेत्र की सभी दुकानें हटवा दी गई हैं। साथ ही खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, धामनोद, महेश्वर, मंडलेश्वर, सनावद जैसे क्षेत्रीय प्रशासन को सूचित कर सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

लाखों का कर्ज चुकाने रची थी लूट की झूठी कहानीः पुलिस ने चंद घंटे में किया पर्दाफाश,

मुनादी के माध्यम से चेतावनी

ओंकारेश्वर और बड़वाह में प्रशासन द्वारा मुनादी कर आमजन को सतर्क किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यदि वर्षा की तीव्रता बनी रही तो ओंकारेश्वर बांध के और गेट भी खोले जा सकते हैं। यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं व पर्यटकों से अपील है कि वे घाटों की ओर न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

जालिम जमानाः प्रेमी प्रेमिका एक नहीं हो पाए तो दे दी जान, एक ने खाया जहर,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H