Bihar News: बिहारमें बालू और पत्थर के अवैध खनन, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा. इसके लिए जिला टास्क फोर्स की सक्रियता तो बढ़ेगी ही, वरीय अधिकारी कार्रवाई की मासिक समीक्षा भी करेंगे. 

हर माह होगी बैठक

इसके लिए हर माह के पहले सप्ताह में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी. इसमें संबंधित जिले में खनन से जुड़ी अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी. कार्रवाई के दौरान आने वाली कठिनाइयों के समाधान पर भी चर्चा होगी. 

कार्रवाई के दिए गए निर्देश 

दरअसल, मानसून को देखते हुए 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद बालू की अवैध बिक्री और परिवहन की शिकायतें मिल रही हैं, जिसके बाद कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. 

विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी रिपोर्ट 

जानकारी के अनुसार जिला टास्क फोर्स खान एवं भूतत्व विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई करेगी. इसकी रिपोर्ट भी विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी. विभाग ने सभी जिलों को संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां जांच और छापेमारी कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

बालू की भी होगी जांच 

इसके तहत बालू से लदे ओवरलोड वाहनों और बिना चालान वाले वाहनों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी. साथ ही बालू के स्टॉकहोल्डर्स, यानी के-लाइसेंस प्राप्त सेकेंडरी लोडिंग सेंटरों पर भंडारित और वहां से बेचे जाने वाले बालू की भी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़े- Bihar News: सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ में लाखों कांवरिए करेंगे जलाभिषेक