iPhone 17 Price Leak: Apple एक बार फिर सितंबर में धमाका करने की तैयारी में है. इस बार कंपनी अपनी अगली iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इस सीरीज को लेकर काफी हलचल मची हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार Apple चार नए मॉडल उतार सकता है – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max.

इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लेकर हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि इन दो मॉडल्स में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक काफी कुछ नया देखने को मिलेगा.

Also Read This: बारिश में भीग गया फोन? घबराएं नहीं, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स

iPhone 17 Price Leak

iPhone 17 Price Leak

iPhone 17 Pro और Pro Max की संभावित कीमत (iPhone 17 Price Leak)

खबरों के मुताबिक, iPhone 17 Pro Max की कीमत भारतीय बाजार में करीब ₹1.65 लाख हो सकती है. वहीं, iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत ₹1.45 लाख के आस-पास रहने की संभावना है. यह कीमत पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा है. हालांकि, Apple की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Also Read This: खत्म करें बार-बार रिचार्ज की झंझट, Jio लेकर आया सबसे सस्ता सालाना प्लान

मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन? (iPhone 17 Price Leak)

रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस बार Apple कैमरा लेआउट में बड़ा बदलाव कर सकता है. iPhone 17 Pro और Pro Max में हॉरिजॉन्टल कैमरा बार के साथ ट्राइएंगल शेप में कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलावा LiDAR सेंसर और फ्लैश को दाईं ओर शिफ्ट किया जा सकता है, जिससे फोन का लुक एकदम नया लगेगा. iPhone 17 Pro में एल्युमिनियम फ्रेम भी हो सकता है.

iPhone 17 Pro और Pro Max के संभावित फीचर्स (iPhone 17 Price Leak)

iPhone 17 Pro सीरीज में Apple की नई A19 Pro चिपसेट दी जा सकती है. बेस वेरिएंट में 12GB RAM और पेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन में नया iOS 26 और Siri का अपग्रेडेड वर्जन मिल सकता है.

कैमरा सेटअप में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार तीनों कैमरे 48 मेगापिक्सल के हो सकते हैं. हालांकि डिस्प्ले साइज में कोई खास फर्क नहीं आने की बात कही जा रही है.

Also Read This: Amazon के बाद अब Flipkart ने का सेल का ऐलान, जानिए कब से शुरू होगी और किस बैंकों मिलेंगे ऑफर्स