कुंदन कुमार/पटना। बिहार सरकार में मंत्री हरि साहनी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और एनडीए घटक चिराग पासवान द्वारा अपनी ही सरकार पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि कुछ नेता सिर्फ मौसम देखकर बातें करते हैं, और हर किसी की अभिव्यक्ति की शैली अलग होती है।

सवाल खड़े किए थे

चिराग पासवान ने हाल के दिनों में राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए थे। इसी को लेकर मंत्री हरि साहनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे किसी गीत में हम लगातार ताली बजाते रहते हैं, लेकिन कुछ लोग एक बार भी ताली बजाना जरूरी नहीं समझते। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आज जो घटनाएं हो रही हैं उनकी तुलना पहले की स्थिति से करनी चाहिए। पहले जिस तरह की हत्याएं होती थीं उसे भी देखिए। अब जो अपराध करता है,वह जेल के सलाखों के पीछे पहुंच रहा है।

लोग ज्यादा बोलते हैं

मंत्री साहनी ने यह भी कहा कि हर व्यक्ति पर हर बात का असर एक जैसा नहीं होता। कुछ बातों का कुछ लोगों पर ज्यादा असर होता है और कुछ पर कम। जैसे पूजा हर साल होती है,लेकिन सावन में कुछ ज्यादा होती है। ठीक वैसे ही यह एक मौसम है जिसमें लोग ज्यादा बोलते हैं।

ये मैं नहीं कह सकता

जब उनसे पूछा गया कि क्या चिराग पासवान प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया,ये मैं नहीं कह सकता। लेकिन यह समय ऐसा है मौसम ऐसा है, और बहुत सारे विषयों को रखने का सबका अंदाज़ अलग होता है।

चिराग पर सीधा हमला नहीं किया

हरी साहनी के इस बयान को सधा हुआ माना जा रहा है। उन्होंने चिराग पर सीधा हमला नहीं किया, लेकिन यह जरूर संकेत दिया कि कुछ लोग सिर्फ समय देखकर राजनीतिक बयान देते हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में आगामी चुनावों की चर्चा तेज है और सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर खींचतान की अटकलें लगाई जा रही हैं।