सुरेंद रामटेके, बालोद- अक्सर आप जल संरक्षण का संदेश नुक्कड़ नाटक या चौक चौराहों में पोस्टर लगाकर देते देखा होगा, लेकिन बालोद जिले में आज दूल्हा-दुल्हन ने मंडप में स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण का संदेश दिया. साथ ही नव दंपति ने पेड़ लगाकर जीवन बचाने का संकल्प लिया.
यह अनोखी शादी बालोद जिला के ग्राम पंचायत पिपरखार के आश्रित गांव चिखली में हुई. यहां पर्रेकोड़ौ निवासी दिग्विजय सिंह मरकाम ने दुल्हन कांति के साथ धूमधाम से शादी की. मंडप को जल सरंक्षण के संदेश से सजाये गए. तालाब, कुआं व नाला बचाने का संदेश दिया. दूल्हा-दुल्हन के साथ ग्रामीणों ने जल संरक्षण करने शपथ लिया. दूल्हा-दुल्हन को बतौर गिफ्ट फलदार पौधा दिया गया, ताकि खेत में रोपित कर आय प्राप्त कर सके.
बता दें कि क्षेत्र में सामाजिक संस्था द्वारा जल की एक-एक बूंद बचाने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. ग्रीन कंमाडो के वीरेंद्र सिंह ने बताया, शादी में दो परिवार के अलावा गांव के ग्रामीण शामिल हुए. लोगों को संदेश देने के लिए ये अच्छा माध्यम है.
इस अभियान में सुरेश बघेल, कौशल गिरि, सरपंच सरदार सिंह, भारत भूषण, दल्शू राम, बंशी राम, अविनाश, उमेश, राजा, कैलाश, एवं ग्राम पंचायत के लोगों का सहयोग रहा.