बक्सर। जिले में केदारनाथ धाम और चारधाम यात्रा के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर टिकट बुकिंग के जरिए साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को बक्सर साइबर थाना की पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है। इस फर्जीवाड़े में अब तक जिले के कई लोग ठगी के शिकार बन चुके हैं। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।
1.76 लाख रुपए की ठगी
साइबर थाना के डीएसपी अविनाश कुमार कश्यप ने शनिवार रात करीब 9 बजे प्रेस को जानकारी दी कि आरोपी ने बक्सर जिले के कई लोगों को चारधाम यात्रा के नाम पर टिकट बुक कराने के लिए एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी। इस वेबसाइट के माध्यम से कुल 1.76 लाख रुपए की ठगी की गई थी। जब लोग यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि उनके टिकट फर्जी हैं। इसके बाद पीड़ितों ने बक्सर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी की पहचान की गई
जांच के क्रम में जिस बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे, उस आधार पर आरोपी की पहचान की गई। आरोपी अमन कुमार, पिता अरुण कुमार, निवासी मधुबन कॉलोनी, थाना रामकृष्णा नगर, पटना को गिरफ्तार किया गया। उसके खाते में 93 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे। शेष राशि अन्य बैंक खातों में भेजी गई थी। पुलिस अब अन्य खातों और ठगी से जुड़े सहयोगियों की पहचान में जुटी हुई है।
कई राज्यों में फैला हुआ नेटवर्क
डीएसपी ने यह भी बताया कि यह साइबर ठगी नेटवर्क संभवतः कई राज्यों में फैला हुआ है और इसमें कई और लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस निरीक्षक विजय कुमार तिवारी और अवर निरीक्षक श्रीकांत ने तकनीकी विश्लेषण और बैंक ट्रांजैक्शन की मदद से आरोपी तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।
फर्जीवाड़े का पता चला
जांच में यह भी सामने आया है कि जब यात्रा की तारीख नजदीक आई और यात्री टिकट की पुष्टि कराने लगे, तभी उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला। अब पुलिस फर्जी वेबसाइट को बंद कराने की प्रक्रिया में जुटी है और बाकी दोषियों की तलाश जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें