Asia Cup 2025: जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का ऐलान होता है, फैंस में उत्साह की लहर दौड़ जाती है। लेकिन इस बार तस्वीर कुछ अलग नजर आई। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 का शेड्यूल जैसे ही जारी हुआ और भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी की बाढ़ आ गई। फैंस ने BCCI पर तीखी प्रतिक्रिया दी और मैच को रद्द करने की मांग करने लगे।

शेड्यूल जारी होते ही विवाद शुरू

शनिवार, 26 जुलाई को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 का कार्यक्रम सार्वजनिक किया। इसी के साथ 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले की पुष्टि हुई। खास बात यह रही कि शेड्यूल उस दिन जारी किया गया था, जब देश करगिल विजय दिवस मना रहा था। इसी वजह से कई लोगों को यह कदम असंवेदनशील और राष्ट्रभावना के खिलाफ लगा।

आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में उठे सवाल

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसने भारत-पाकिस्तान संबंधों में और तल्खी ला दी। ऐसे माहौल में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर लंबे समय से बहस चल रही थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने तो यहां तक दावा किया था कि भारत एशिया कप से हट सकता है यदि पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बनाए रखा गया।

लेकिन अचानक एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी द्वारा शेड्यूल की घोषणा किए जाने के बाद फैंस हैरान रह गए। चूंकि BCCI इस टूर्नामेंट का मेजबान है, इसलिए सोशल मीडिया पर फैंस ने बोर्ड को जमकर घेरा।

फैंस बोले: “ये पीसीबी को फंड करने का तरीका है”

शेड्यूल जारी होने के कुछ ही देर बाद X, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने लिखा, “बीसीसीआई ने करगिल विजय दिवस के दिन एशिया कप का शेड्यूल जारी कर पाकिस्तान से खेलने की हामी भरी है। ये पीसीबी को अप्रत्यक्ष फंडिंग है, जिसे वो हमारे खिलाफ इस्तेमाल करेगा।”

वहीं एक और यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “तो ये पूरा ड्रामा सिर्फ भारतीयों को भ्रम में रखने के लिए था? अगर बीसीसीआई को सेना पर इतना गर्व है, तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच को रद्द करे। नहीं तो फैंस का मास बायकॉट झेलने के लिए तैयार रहे।”

मैच होगा या नहीं – असमंजस बरकरार

BCCI की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन विवाद बढ़ता जा रहा है। सरकार की अनुमति के बिना BCCI किसी बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान से मुकाबला नहीं कर सकती। अब देखना होगा कि 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच वाकई होता है या देशभर से उठती विरोध की आवाजें इसकी दिशा बदल देती हैं। फिलहाल, सोशल मीडिया पर #BoycottAsiaCup2025 जैसे ट्रेंड्स ने BCCI और ACC दोनों को मुश्किल में डाल दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H