दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में रविवार सुबह दाे मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। जिसकी वजह से बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर मौजूद एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई। जब आग लगी तब इमारत के मुख्य दरवाजे पर अंदर से ताला लगा हुआ था, और आग की लपटों ने दरवाजे को घेर रखा था। जिसकी वजह से मकान में रहने वाले पांच लोग अंदर फंस गए। वे किसी तरह से छत पर भागे। एक लकड़ी की सीढ़ी के जरिये पड़ाेसी की छत पर गए, तब जाकर उनकी जान बची। इस पूरे हादसे की चपेट में आकर जान गंवाने वाली मृतका की पहचान मंजू जैन के रूप में हुई है। दमकल की चार गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
CM रेखा गुप्ता ने की घोषणा; 1 अगस्त से ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत, 1 महीने तक चलेगा
उस्मानपुर थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी की है। शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। शाॅर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। अंजू जैन अपने परिवार के साथ भगत सिंह काॅलोनी में दो मंजिला मकान में किराये पर रहती थीं।
प्रेमी जोड़े को धर्म के कारण पुलिस ने जबरन किया अलग, दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
कौन-कौन है परिवार में?
परिवार में पति आदेश जैन, बेटी रिया और बेटा पारस जैन है। पारस शनिवार रात को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर दर्शन के लिए गया था। उस वक्त घर में बहन व मां थीं। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर फॉम और कपड़े की कत्तरों से गद्दे बनाने की फैक्टरी मौजूद थी। रविवार सुबह यहीं से आग भड़की। जबकि पहली मंजिल पर अजय जैन, अपनी पत्नी शालू व दो बेटों के साथ किराये पर रहते हैं।
सरोगेसी से जन्मी बच्ची की मां को ढूंढना बना चुनौती, दोनों मां का DNA सैंपल फेल, बच्ची अनाथालय में रहने को मजबूर
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6:45 बजे मकान के भू-तल पर आग लग गई। शालू ने बताया कि वह सुबह के वक्त पानी की मोटर चलाने के लिए उठी तो देखा घर में धुंआ हो रहा है। उन्होंने अपने पति व बेटों को उठाया। अजय ने बताया कि आग भू-तल पर लगी हुई थी, उसका धुंआ उपरी मंजिल पर आ रहा था।
मालदीव में ‘इंडिया IN’ से तमतमाया चीन, Global Times ने दी तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या लिखा
शोर मचाते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंचे
सुरक्षा के मद्देनजर वह रात के वक्त मुख्य दरवाजे पर अंदर से ताला लगाकर रखते हैं, चाबी पास की खिड़की पर रख देते हैं। आग की लपटें भू-तल से मुख्य दरवाजे तक आ रही थी। बाहर जाने का रास्ता नहीं था। वह अपने परिवार के साथ शोर मचाते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंचे और वहां रह रही रिया और उसकी मां को उठाया।
‘जब ॐ नमः शिवाय सुनता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं…’, तमिलनाडु के गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, चोल राजा की 1000वीं जयंती पर अपर्ति की श्रद्धांजलि
इतनी देर में तेजी के साथ धुंआ दूसरी मंजिल पर आया। अजय का परिवार व रिया तो किसी तरह छत पर भागकर पहुंच गए। लेकिन अंजू जैन धुंए की वजह दूसरी मंजिल पर फंस गई और अचेत होकर गिर गई। पड़ोसियों ने हादसे की सूचना दमकल को दी। दमकल ने आग पर काबू पाया। अचेत हालत में अंजू को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसलिए बंगाल में भी है ‘SIR’ की जरुरत : बांग्लादेश के नेता ने बंगाली लड़की से की शादी, फिर बनवा लिया वोटर कार्ड… साजिश का खुलासा होने पर EC के अधिकारियों के भी उड़े होश
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक