अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सोशल मीडिया पर धर्म विरोधी टिप्पणी के मामलों को लेकर शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में धार्मिक तनाव की स्थिति बनती नजर आ रही है। रविवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग धनपुरी थाने पहुंचे और सोशल मीडिया पर इस्लाम धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिस पर धनपुरी पुलिस दो नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। वहीं एक दिन पहले हिंदू संगठन के लोगों ने देवी देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर विरोध जताया था, जिस पर भी धनपुरी पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की थी।
मुस्लिम समुदाय के लोग धनपुरी थाने पहुंचे
जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में धार्मिक तनाव की स्थिति बनती नजर आ रही है। रविवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग धनपुरी थाने पहुंचे और सोशल मीडिया पर इस्लाम धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। फरियादी कनीज फातिमा की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है।
क्षेत्र में आक्रोश और असंतोष का माहौल
ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे दो दिन पूर्व भी सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले हातिम नामक युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था, लगातार दोनों समुदायों के विरुद्ध हो रही सोशल मीडिया टिप्पणियों से क्षेत्र में आक्रोश और असंतोष का माहौल बनता जा रहा है। धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों मामलों में अलग-अलग समुदाय के व्यक्तियों द्वारा सोशल साइट्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट किए गए थे, जिन पर त्वरित कार्रवाई कर संबंधितों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस की अपली- धार्मिक टिप्पणी करने से बचें
पुलिस प्रशासन ने लोगों से संयम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और यह भी कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की धार्मिक टिप्पणी करने से बचें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है। यह मामला एक बार फिर यह साबित करता है कि सोशल मीडिया पर की गई एक गैर-जिम्मेदाराना पोस्ट समाज में कितनी बड़ी अशांति का कारण बन सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें