Shubman Gill New Record: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. इंग्लैंड टूर पर चौथे टेस्ट में गिल ने ना सिर्फ शतक बनाया, बल्कि इंग्लैंड में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो जो भारत ही नहीं पूरे एशिया से कोई भी खिलाड़ी नहीं करपाया था.
Shubman Gill New Record: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में कमाल कर दिया है. पहली पारी में 12 रन बनाने वाले गिल ने दूसरी पारी में 228 गेंदों पर शानदार शतक बनाया और रिकॉर्ड की बारिश कर दी. इस शतक के दम पर उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में 700 रनों का आंकड़ा पार किया. वो अब इंग्लैंड में एक सीरीज में 700 प्लस रन करने वाले एशिया के पहले बैटर बन गए हैं. यह शतक कई मायनों में खास है. गिल एक टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान भी बने हैं.
गिल इस मामले में बने नंबर 1
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई खिलाड़ी आए और गए, लेकिन इंग्लैंड की सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में कोई भी खिलाड़ी कभी 700 का स्कोर पार नहीं कर पाया. भारत के लिए टेस्ट में दिग्गज बल्लेबाजों की लि्सट में सचिन तेंदुलकर सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली का नाम है, लेकिन इनमें से कोई भी खिलाड़ी इंग्लैंड टूर पर एक सीरीज में 700 प्लस रन नहीं बना पाया था. अब गिल ना सिर्फ सबसे बल्कि पूरे एशियाई खिलाड़ियों में सबसे आगे खड़े हो चुके हैं. इस रिकॉर्ड के साथ गिल ने ये बता दिया कि अब उनका दौर शुरू हो चुका है. वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के बाद नए ‘पोस्टर बॉय’ हैं.
मुश्किल वक्त में आया शतक
मैनचेस्टर टेस्ट में जब टीम इंडिया मुश्किल में थी तब कप्तान साहब ने मोर्चा संभाला. पहली पहली पारी में भारत 358 रन कर सका था, फिर इंग्लैंड नेन 669 रन कर दिए और 311 रनों की लीड ली. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 0 रनों पर ही 2 विकेट खो दिए. यहां से भारत पर पारी से हार का खतरा था, लेकिन गिल ने चौथे दिन केएल राहुल के साथ पारी को संभाला और 174 रन ठोके. दोनों के बीच 188 रनों की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मुश्किल से निकाला. राहुल 90 रन बनाकर आउट हो चुके हैं, वहीं गिल ने 228 बॉल पर सेंचुरी पूरी की और 239 बॉल पर 103 रन बनाकर आउट हुए. भारत पर अभी भी 89 रनों की लीड है.
इंग्लैंड सीरीज में गिल का प्रदर्शन
पहला टेस्ट- 147, 8 दूसरा टेस्ट- 269, 161 तीसरा टेस्ट- 16, 6 चौथा टेस्ट- 12, 103
इस सीरीज में गिल कितने रन बना चुके हैं?
पहली बार कप्तान बने शुभमन गिल बल्ले से कमाल कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच से लेकर अब तक उन्होंने बढ़िया बैटिंग की है. ये स्टार अब तक 4 मैचों में 722 रन बना चुका है. गिल इंग्लिश बॉलर्स के लिए एक दीवार की तरह साबित हुए हैं, जिन्हें आउट करने में स्टोक्स सेना को खूब मेहनत करनी पड़ी. वो इस सीरीज के टॉप रन स्कोरर भी हैं. उनके बाद टीम इंडिया के केएल राहुल हैं, जिन्होंने 4 टेस्ट की 8 पारियों में अब तक 510 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल का टेस्ट करियर, मैनचेस्टर में लगाया 9वां शतक
शुभन गिल ने टीम इंडिया के लिए 2020 में टेस्ट डेब्यू किया था. मैनचेस्टर टेस्ट को छोड़ दें तो उन्होंने अब तक खेले गए 35 मैचों में 8 शतक, एक दोहरा शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं. मैनचेस्टर में लगाई गई ये सेंचुरी उनके करियर की 9वीं टेस्ट सेंचुरी है. अब गिल के नाम 36 टेस्ट में 42.87 की औसत से 2664 रन हो चुके हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H