IND vs ENG : इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में हैं। हाल ही में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार 150 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस पारी के साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में नया मुकाम हासिल किया है, अब वह सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

तेंदुलकर से सिर्फ इतने रन पीछे हैं रूट

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 15,921 रन हैं, जो अब तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वहीं जो रूट अब तक 13,409 रन बना चुके हैं। यानी वह सचिन के रिकॉर्ड से सिर्फ 2512 रन पीछे हैं। यह एक ऐसा आंकड़ा है जिसे आने वाले समय में रूट छू सकते हैं, बशर्ते उनका फॉर्म इसी तरह बना रहे।

“सचिन बचपन से मेरे आदर्श रहे हैं” – जो रूट

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान हर्षा भोगले से बातचीत में रूट ने सचिन तेंदुलकर के प्रति अपने सम्मान का इज़हार किया। उन्होंने कहा, “सचिन उन महान खिलाड़ियों में से हैं, जिनसे हम जैसे युवाओं ने क्रिकेट खेलना सीखा। उन्होंने जो दबाव झेला और जो मुकाम हासिल किया, वह अविश्वसनीय था।”

रूट ने याद किया कि उनका टेस्ट डेब्यू 2012 में भारत के खिलाफ ही हुआ था – उस समय सचिन भी उस मैच का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, “जिस खिलाड़ी को बचपन में टीवी पर देखकर सीखा, उसी के खिलाफ खेलने का मौका मिलना एक खास अनुभव था। वह मेरे जन्म से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर चुके थे,”।

उन्होंने भारत में क्रिकेट का अनुभव भी साझा करते हुए कहा कि “जब भी सचिन बल्लेबाजी के लिए आते थे, पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठता था। ये नज़ारा बताता है कि वे कितने बड़े खिलाड़ी थे।”

रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में नहीं हैं रूट

जब हर्षा भोगले ने रूट से पूछा कि क्या वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में सोचते हैं, तो उन्होंने साफ कहा कि वह इस तरह के आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते। “मैं ऐसे रिकॉर्ड्स को लेकर नहीं खेलता। ये सब चीजें अपने आप होती हैं अगर आप खेल का आनंद लें और कड़ी मेहनत करते रहें।”

क्या जो रूट तोड़ पाएंगे तेंदुलकर का रिकॉर्ड?

गौरतलब है कि जो रूट का मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखकर ऐसा लगता है कि अगर वह आने वाले कुछ सालों तक खेलते रहे, तो वह तेंदुलकर के टेस्ट रनों के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया कीर्तिमान बना देंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H