Jagannath Temple Darshan Closed: पुरी. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने आज सूचित किया कि पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में कल, 28 जुलाई को विशेष अनुष्ठान के कारण भगवान जगन्नाथ और उनके दिव्य भाई-बहनों के दर्शन चार घंटे के लिए बंद रहेंगे.

एसजेटीए के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि (सोमवार) को भगवान जगन्नाथ तथा उनके भाई-बहनों की खासपड़ा नीति का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान, दोपहर के द्वितीय भोग मंडप भोग अनुष्ठान के बाद, शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भक्तों को दर्शन की अनुमति नहीं होगी.

Also Read This: अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई, बिल्डर पर 2,00,00,000 का जुर्माना

Jagannath Temple Darshan Closed

Jagannath Temple Darshan Closed

इस अवधि में गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और भक्त भगवान के दर्शन नहीं कर सकेंगे.

Jagannath Temple Darshan Closed. खासपड़ा नीति के समापन के बाद दर्शन पुनः शुरू हो जाएंगे और भक्त रात्रि के समय भगवान के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर प्रशासन ने भक्तों से इस विशेष अनुष्ठान के दौरान सहयोग करने की अपील की है.

Also Read This: ‘मन की बात’ में छाया ओडिशा, पीएम मोदी ने की संथाली साड़ी और संकीर्तन मंडली की सराहना