कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया। खरगे ने कहा कि उन्हें वास्तविक कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वैसे भी यह उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच का मामला है, फिर हम कैसे बताएं। वे तो हमेशा सरकार के पक्ष में बात करते थे, हमारी कहां सुनते थे। उन्हें बताना चाहिए कि आखिर क्या हुआ, क्योंकि उन्होंने हमें किसानों, गरीबों और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर कभी चर्चा करने ही नहीं दिया।

NCERT का बड़ा फैसला : अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, चंद्रयान मिशन, पूर्व सैन्य अधिकारियों ने की तारीफ

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 21 जुलाई को दिया था इस्तीफा

बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की शाम को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया थे। उनके इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में सियासी भूचाल आ गया और अटकलें तेज हो गई। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र सौंपते हुए लिखा था कि वह स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं। धनखड़ ने पीएम मोदी का भी शुक्रिया अदा किया था।

नितिन गडकरी की खरी-खरी : ‘सरकार बहुत निकम्मी चीज, राजनीति फुकटों का बाजार..’, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने राजनेताओं को दिखा दिया आईना

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे कई तरह की अटकलें

बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कई तरह की अटकलें लगने लगीं। सबसे अधिक जस्टिस यशवंत वर्मा के महाभियोग का मामला और फिर राज्यसभा में जूनियर ऑफिसर की नियुक्ति का मामला चर्चा में रहा। कहा जा रहा है कि उन्होंने सरकार से बिना चर्चा किए इन दोनों मामलों में फैसला ले लिया था जिसके बाद ही बवाल मचा और इस्तीफे की नौबत आ गई।

Pune: हाई प्रोफाइल रेव पार्टी से एकनाथ खडसे के दामाद समेत 7 गिरफ्तार, दो महिलाएं भी नशे की हालत में मिलीं

कर्नाटक मुद्दे पर भी बोले खड़गे

कर्नाटक कांग्रेस इकाई में नेतृत्व में संभावित बदलाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में खरगे ने कहा कि ये सारी बातें अभी नहीं कही जा सकतीं। बाद में बात करेंगे। बता दें कि वर्तमान में, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार विस्तारित कार्यकाल के लिए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।

मालदीव में ‘इंडिया IN’ से तमतमाया चीन, Global Times ने दी तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या लिखा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m