कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चोर गैंग का पर्दाफाश हुआ है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसका सरगना कोई अपराधी नहीं बल्कि एक पुलिस आरक्षक निकला। जो चोरों को कार से छोड़ता था और वारदात को अंजाम देने के बाद साथ लेकर निकल जाता था। मामला मुरार थाना क्षेत्र का है।दरअसल, क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदात बढ़ती जा रही थी। जिसे लेकर पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम को लगाया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सबूतों के आधार पर बड़ागांव खुरेरी निवासी करुआ और मेहरा कॉलोनी थाटीपुर निवासी अरुण को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने तीन जगह चोरी करना स्वीकार किया।

5 लाख के जेवर समेत बाइक बरामद
आरोपियों के पास से एक R1-5 बाइक और चोरी किये गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है। पकड़े गये आरोपी आदतन अपराधी हैं जिनके खिलाफ थानों में पहले से अपराध दर्ज हैं। आरोपी करुआ के खिलाफ अलग-अलग थानो में 20 चोरी के अपराध दर्ज है।
आरक्षक निकला मास्टरमाइंड
गिरफ्तार चोरों ने बताया कि इस गैंग में राजगढ़ में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक रवि जाटव और एक अन्य चोर बॉबी इस गैंग में शामिल है। आरोपी आरक्षक रवि जाटव इस गैंग को कार से लेकर आता था। जिस घर में चोरी करना होती थी, उसे पहले ही चिन्हित करता था और साथी चोरों को उस घर पर छोड़ता था। चोरी होने के बाद आरक्षक उन्हें वहां से वापस कार में ले जाता था और चोरी के गहने राजगढ़ में बेच देता था।
आरक्षक से चोरी का माल बरामद करने होगी पूछताछ
दोनों को कुछ दिनों पहले डबरा सिटी थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो चोरी के मामले में आरक्षक रवि और उसके साथी बॉबी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस आरक्षक की चोर गैंग द्वारा की गई तीन चोरियों का खुलासा होने के बाद अब पुलिस, आरोपी आरक्षक रवि और बॉबी को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लाकर अन्य मामलों की पूछताछ करेगी। रवि से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने के लिए राजगढ़ में कार्रवाई करेगी। चोर गिरोह का खुलासा होने के बाद उसकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया के तहत ग्वालियर एसपी ने राजगढ़ पुलिस को रिपोर्ट भेज दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें