देहरादून. शहर के पटेल नगर क्षेत्र रविवार को हादसा हो गया. यहां एक घर में ब्लास्ट हो गया. जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस धमाके में पांच लोग बूरी तरह से झुलस गए थे. फिलहाल इन सभी की हालात गंभीर बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को मौके पर बुलाया. जानकारी के मुताबिक कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी (पूर्वी पटेल नगर) में एक घर में सुबह जोरदार ब्लास्ट हुआ था.

इसे भी पढ़ें : मनसा देवी मंदिर हादसा : यूपी के 4 लोगों की मौत, एक उत्तराखंड से, देखिए लिस्ट

ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी. धमाके की आवाज से लोग सहम गए थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर में फंसे लोगों का सबसे पहले रेस्क्यू किया. फिर स्थिति को नियंत्रित किया.