दिल्ली के बटाला पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में पंजाब के करणबीर इलियास, करण, और आकाशदीप को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि 7 अप्रैल को बटाला पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले में अमृतसर के रहने वाले 22 साल के करणबीर इलियास करण शामिल थे। इस वारदात में आकाशदीप ने करणबीर का सहयोग किया था। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने दी है।
संजय राउत बोले : बाजपा में चल रही रेस, अमित शाह को है पीएम बनने की है इच्छा, लेकिन PM मोदी…
बटाला ग्रेनेड हमले में शामिल था आरोपी
स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि 7 अप्रैल को बटाला पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले में अमृतसर निवासी करणबीर इलियास करण शामिल था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही पुलिस ने करणबीर के सहयोगी आकाशदीप को गिरफ्तार किया था। आकाशदीप और करण दोनों दिल्ली में आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांटेड थे और बटाला घटना में शामिल थे। इन दोनों आरोपियों का बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के संचालक के सीधे संपर्क में थे।
डीसीपी स्पेशल सेल अमित कौशिक के मुताबिक, आकाशदीप सिंह, गांव चनानके, अमृतसर, पंजाब का रहने वाला है। 22 वर्षीय आकाशदीप 11वीं पास है। वर्तमान में वह इंदौर, मध्य प्रदेश में एक निर्माण स्थल पर क्रेन आपरेटर के रूप में काम कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह पंजाब के एक व्यक्ति के संपर्क में था जो विदेश से आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का संचालन कर रहा है।
‘ये दो लोगों के बीच का मामला…’, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर खरगे का सामने आया बड़ा बयान, याद दिलाई पुरानी बात
मुख्य आरोपियों को दी थी घर में पनाह
आकाशदीप और करण दोनों ने पिछले साल पश्चिम एशिया के एक देश का दौरा किया था। करण अपने संचालक के जरिए से BKI संगठन से पैसे लेता था। इन लोगों ने घटना के बाद सीधे तौर पर शामिल मुख्य आरोपियों को अपने घर में पनाह दी थी। तब से ही पुलिस की नजर इन पर थी, क्योंकि वे हथियारों के लेन-देन में शामिल थे। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले के सभी दोषी पकड़े जाएंगे।
NCERT का बड़ा फैसला : अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, चंद्रयान मिशन, पूर्व सैन्य अधिकारियों ने की तारीफ
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक