मिथलेश गुप्ता, जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अंडों से लदी एक पिकअप सड़क किनारे पलट गई और ग्रामीण ऐसे टूट पड़े, जैसे किसी खजाने की बोरियां खुल गई हों। कोई बाल्टी लेकर दौड़ा, तो कोई झोले में ही अंडे भरने लगा। देखते ही देखते “अंडा लूट” का ऐसा मंजर दिखा, मानो वहां मेला लग गया हो।


यह पूरा मामला बागबहार थाना क्षेत्र के कुकरगांव का है। जानकारी के अनुसार, खरसिया से कांसाबेल की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में बड़ी मात्रा में अंडे लदे हुए थे, जो वाहन पलटते ही सड़क पर इधर-उधर बिखर गए।

हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और देखते ही देखते अंडे समेटने की होड़ मच गई। गांव के लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी, प्लास्टिक की थैली लेकर दौड़ पड़े और जो जहां से जितना समेट सकता था, समेटने में लग गया। कई लोगों ने तो अंडों की कैरेट तक उठाकर अपने घर ले गए। इस दौरान पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण अंडों की कैरट उठाकर भागते नजर आ रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
देखिये वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें