दिल्ली/रायपुर। दिल्ली में आज कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक है. इस बैठक में राहुल गांधी के आगे का भविष्य तय होगा ! सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. पार्टी में उनका इस्तीफा मंजूर भी किया जा सकता है. लेकिन राहुल गांधी का विकल्प कौन होगा इसे लेकर पार्टी के भीतर भारी असमंजस है. हालांकि इन सबके बीच एक चर्चा यह भी अगर राहुल गांधी अपनी इच्छा से अध्यक्ष पद छोड़ते हैं तो फिर प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना जा सकता है.
हालांकि यह सब सिर्फ सियासी चर्चाओं में ही है. क्योंकि राहुल गाँधी को लेकर कांग्रेस के भीतर में कहीं कोई नाराज़गी नहीं है और न ही किसी का दवाब. ऐसी स्थिति में उनके नेतृत्व में आगे पार्टी को मजबूत किया जाएगा यह भी निर्णय आज की बैठक में संभव है. फिलहाल बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य ताम्रध्वज साहू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने दिल्ली पहुँच चुके हैं.