IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी की बड़ी बढ़त को नाकाम कर दिया। शुभमन गिल (101 रन), रवींद्र जडेजा (107 रन) और वाशिंगटन सुंदर (103 रन) की बेहतरीन शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में मजबूत बल्लेबाजी की और मुकाबला बराबरी पर खत्म किया।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के सहारे 358 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 669 रन बना डाले और 311 रनों की बढ़त हासिल की।
हालांकि, दूसरी पारी में भारत ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाया। गिल, जडेजा और सुंदर ने शानदार शतक लगाते हुए स्कोर को 425/4 तक पहुंचाया, जिसके बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
भारत की दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली।
लंदन में 31 अगस्त से शुरु होगा पांचवा और अंतिम मुकाबला
इस ड्रॉ के साथ इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब भी 2-1 से आगे है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 31 अगस्त से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। अगर इंग्लैंड जीता तो टीम सीरीज जीत लेगी, वहीं भारत जीता तो टीम यहां लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज ड्रॉ करा लेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H